बचपन का दोस्त निकला ब्लैकमेलर:अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से ऐंठे 4 लाख रुपए
ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में एक 17 वर्षीय छात्रा को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 4.20 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है।
जब ब्लैकमेलर ने और पैसे मांगे, तो छात्रा ने कहा कि उसके पास अब पैसे नहीं हैं। इस पर ब्लैकमेलर ने घर से जेवरात चोरी करने को कहा, लेकिन छात्रा ने ऐसा करने से मना कर दिया। घबराई छात्रा ने अपने बचपन के दोस्त आयुष शर्मा से मदद मांगी। हालांकि, बाद में पता चला कि वही दोस्त ब्लैकमेलर था।
इसके बाद छात्रा ने अपने परिजन को सारी बात बताईं, जो छात्रा को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ब्लैकमेलर की तलाश शुरू कर दी है।
दो महीने पहले शुरू हुआ सिलसिला
छात्रा ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो आया था। जब उसने वीडियो डाउनलोड करने की कोशिश की, तो उसमें उसके न्यूड शॉट थे। हालांकि, वीडियो पूरी तरह डाउनलोड होने से पहले ही डिलीट हो गया।
इसके बाद, वीडियो भेजने वाले ने उसे बदनाम करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये की मांग की। जब छात्रा ने रुपए नहीं होने की बात कही, तो ब्लैकमेलर ने उसे एक मोबाइल नंबर पर कांटेक्ट करने को कहा।
दोस्त बनकर करता रहा ब्लैकमेल
जब छात्रा ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया, तो पता चला कि वह नंबर उसके बचपन के दोस्त आयुष शर्मा का था। आयुष के पिता भी सेना में थे और पांच साल पहले तक दोनों परिवार पास-पास रहते थे। आयुष ने मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि वह ब्लैकमेलर से उसके पैसे वापस दिलवाएगा।
आयुष ने पहले 70 हजार रुपये मांगे और दावा किया कि उसने मदद के लिए अपनी कार गिरवी रखी है। इसके बाद उसने 90 हजार रुपये और मांगे। बदनामी के डर से छात्रा ने अपनी सहेली से उधार लेकर ये पैसे दिए।
कुछ दिन बाद आयुष ने फिर पैसों की मांग की, तो छात्रा ने अपने घर से ढाई लाख रुपये चुराकर उसे दे दिए।
जिसे समझा मददगार, वह निकला ब्लैकमेलर
कुल 4.20 लाख रुपये देने के बाद छात्रा को लगा कि अब वह सुरक्षित है। लेकिन दो दिन पहले आयुष ने फिर पैसे मांगे। जब छात्रा ने इनकार किया, तो आयुष ने खुलासा किया कि वही ब्लैकमेलर है। उसने यह भी बताया कि वीडियो उसी ने शूट किए थे।
जब छात्रा को यह सच पता चला, तो वह डर गई। उसकी यह हालत देखकर जब परिजन ने उससे पूछताछ की, तो उसने पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवार उसे लेकर बहोड़ापुर थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई।
भोपाल आ रही आरोपी की लोकेशन
एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की लोकेशन भोपाल में मिली है और पुलिस की एक टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए रवाना हो चुकी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।