आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना छोलामन्दिर पुलिस को नकवजनी में मिली बड़ी सफलता

7,00,000/- रू लाख रुपये का मशुरुका बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

घटना का विवरण :-

दिनांक 13/12/22 को फरियादी राधेश्याम विश्वकर्मा पिता बीएस विश्वकर्मा उम्र -43 साल निवासी म नं -27 शिवनगर कॉलोनी करोंद थाना निशातपुरा भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मेरी भानपुर पर लीला ऑटोमोबाइल के नाम से शोरूम है जिसे मे दिनांक-10/12/22 की रात्रि 08:00 बजे बंद कर घर चला गया था दिनांक 12:12 22 को सुबह 10:00 बजे शोरूम खोला तो शोरूम में रखी गोदरेज, टेबल की दराज के ताले टूटे पड़े थे सामान चेक करने पर दो लैपटॉप डीवीआर ,सीसीटीवी कैमरा ,चेक बुक ,ऑटोमोबाइल के पार्ट्स एवं गोदरेज में रखें 14,11,574/-₹ कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना छोला मंदिर में अप0क्र0 – 597/22 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया

विवेचना विवरण :-

पुलिस उपायुक्त महोदय एवं अतिरिक्त उपायुक्त महोदय के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त महोदय के मार्गदर्शन में एक टीम घटित की गई।

दौराने में विवेचना घटनास्थल के आसपास – सीसीटीवी कैमरे मदद से मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साइबर की मदद से अज्ञात चोर की फुटेज की मदद से तलास किया गया जिसकी पहिचान आरोपी प्रकाश मेहरा पिता गोकुल मेरा उम्र -28 साल निवासी म नं-16 लीलाधर कॉलोनी भानपुर जिसकी तलास किया गया
मुखविर एवं तकनीकी आधार पर गिरफ्तार किया गया जिससे विधिवत पूछताछ किया जिसके पास से एक काले रंग के वेग 5,17,500/-₹ नगदी एवं ऑटो पार्ट्स कीमती 97000/-रू 01-डीवीआर , 01-कैमरा 13-सील्ड पर लगने वाले सोने जैसे स्टीकर , चेक बुक , 02 मोबाइल फोन जप्त किए गए।

प्रकाश मेहरा के मेमो0 के आधार पर आरोपी वीरेंद्र उर्फ रानू विजयवर्गीय पिता चंद्रशेखर विजयवर्गीय उम्र 44 साल निवासी मकान नंबर फूल बाग मोहल्ला नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ से ₹23000 नगदी तथा आरोपिया पूजा मेहरा पति प्रकाश मेहरा उम्र 20 साल निवासी मकान नंबर 16 लीलाधर कॉलोनी भानपुर छोला से – 22,910/- रू नगदी विधिवत जप्त किये गए।

जप्ती सामान:-

1 – 01- डीवीआर।
2 – 01 – सीसीटीव कैमरा।
3 -13 सील्ड में लगने बाले सोने जैसे स्टीकर।
4 – चेक बुक।
5 – ऑटोपार्ट्स।
6 – 02 मोबाइल फोन

आरोपियों से कुल कीमती लगभग ₹7,00,000/-रू बरामद किया गया

आरोपीगण:-
1- आरोपी प्रकाश मेहरा पिता गोकुल मेरा उम्र -28 साल निवासी म नं-16 लीलाधर कॉलोनी भानपुर।
( आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के अपराध है)

2- आरोपिया पूजा मेहरा पति प्रकाश मेहरा उम्र 20 साल निवासी मकान नंबर 16 लीलाधर कॉलोनी भानपुर।
3- वीरेंद्र उर्फ रानू विजयवर्गीय पिता चंद्रशेखर विजयवर्गीय उम्र 44 साल निवासी मकान नंबर फूल बाग मोहल्ला नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़।

सराहनीय भूमिका :-
एसीपी निशातपुरा संभाग – श्रीमती ऋचा जैन
थाना प्रभारी- महेंद्र सिंह चौहान , उनि- अयोध्या प्रसाद यादव आर0- जितेंद्र सिकरवार आर0- भरत शर्मा आर0-सुजीत पटेल प्र आर0- अभिषेक (साइबर शाखा जोन-4)की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770