आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

CM बोले-फोर्टिफाडड चावल को प्लास्टिक का बता रही कांग्रेस

कांग्रेस के सीनियर लीडर और भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा से विधायक पीसी शर्मा ने मंगलवार को प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए राशल की दुकानों से प्लास्टिक का चावल बांटने की बात कही थी। पीसी शर्मा के इस आरोप पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया है। भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण के बाद सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा-जो अंधे हैं, वो देख नहीं सकते वह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। CM ने कहा फोर्टिफाइड चावल पोषण के लिए जरूरी है लेकिन उस चावल को प्लास्टिक का चावल बता रही है, कांग्रेसी कितना झूठ बोलेंगे आखिर.., कितने भ्रम फैलायेंगे आखिर, अब यह तो कुकृत्य है, पाप है। सीएम ने कहा : ये पाप इसलिए है क्योंकि आप भ्रम फैला देंगे तो लोग फोर्टीफाइड चावल ही नहीं खायेंगे। जो उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। ऐसे ही एक बार इन्होंने पिछले चुनाव के पहले जो हमने जूते दिए थे उसे कहने लगे, “इसे पहनोगे तो कैंसर हो जाएगा।” अब यह कांग्रेस का केवल मानसिक दिवालियापन नहीं है बल्कि कुटिलता है। खिलता के साथ-साथ यह जनता के साथ छल और प्रपंच है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770