आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

जबलपुर मेयर ने जॉइन की बीजेपी:सीएम मोहन बोले-आने वालों की लाइन लगी है

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और डिंडोरी के जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र व्योहार सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए जबलपुर के महापौर ने कहा कि वे राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेतृत्व के शामिल नहीं होने से बेहद आहत थे। इसी वजह से उन्होंने आज कांग्रेस छोड़ दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, हमारा परिवार बड़ा हो रहा है। महापौर आ रहे हैं, जिला पंचायत अध्यक्ष आ रहे हैं, उपाध्यक्ष आ रहे हैं। यह मोदीजी के नेतृत्व में भगवान राम की प्रतिष्ठा जब से हुई है परमात्मा ने हमारा राम राज्य लाने के लिए परिवार बड़ा करने का अभियान चलाया है। अभी तो हम रोक रहे हैं कि भैया अभी थोड़ी देर वेटिंग है। लाइन लंबी लग रही है।

सीएम ने कहा, भाजपा में आपका स्वागत है। आपका विश्वास नहीं टूटने देंगे। भाजपा में आपका मान सम्मान रहेगा। इज्जत भी मिलेगी और विचार की अभिव्यक्ति मिलेगी। रचनात्मक काम करने के लिए बड़ा आकाश मिलेगा। एक पार्टी जिसे आप छोड़ कर आए हैं वहां एक ही परिवार के पास पार्टी रुकी हुई है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770