आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

सीएम शिवराज ने बाइक तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ’’हर-घर तिरंगा’’ अभियान के तहत माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय गृृहमंत्री ने बाईक तिरंगा रैली एवं पैदल तिरंगा महा रैली का हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
       माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तिरंगा रैली में सम्मिलित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, गैर शासकीय संगठन, पुलिस इंटर्नशिप स्टूडेंट आदि गणमान्य नागरिक को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने जनता के साथ मिलकर सामुदायिक पुलिस व्यवस्था के अंर्तगत सुदृृढ़ जन सेवा की भावना एवं देष भक्ति की भावनाएं जागृृत की, उसी का परिणाम है कि आज तिरंगा रैली में इतनी भारी संख्या में बालिकाऐं, बच्चे, महिलाएं तथा नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्य जूड़ें है, जिन्होनें पुलिस के साथ मिलकर एवं प्रजातांत्रित पुलिस व्यवस्था के अंतर्गत देश-भक्ति की भावना से प्रभावित होकर आज इस महा रैली में शामिल हुए है। मै आप सभी को इसकी शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना एवं पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर को भी बधाई देता हूं, जिनके मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा विगत दिनों से हर-घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली, साज-सज्जा एवं अन्य सांस्कृृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
       बाईक रैली डीसीपी जोन 3 श्री रियाज इकबाल के नेतृृत्व में कमिश्नर कार्यालय से प्रारंभ होकर रोशनपुरा होते हुए, पाॅलीटेक्निक चैराहा, कमला पार्क, रेत घाट, व्हीआईपी रोड होते हुए लालघाटी पहुंची एवं वहां से वापस व्हीआईपी रोड होते हुए रेत घाट, कमला पार्क, पाॅलीटेक्निक चौराहा होते हुए रविन्द्र भवन के सामने से छोटा तालाब रोड, 7वी वाहिनी के सामने से होते हुए लाल परेड पर सम्पन्न हुई। 

         15 किलोमीटर रैली में दो आईपीएस अधिकारी, 10 एसीपी, 25 निरीक्षक स्तर के अधिकारी समेंत 200 बाईक पर 50 महिला पुलिसकर्मी समेत करीब 400 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए। महिला दल का नेतृृत्व बूलेट वाहन पर एसीपी हेडक्वार्टर श्रीमती स्वाती मुराव एवं एसीपी क्राईम श्रीमती बिटटू शर्मा द्वारा किया गया। रैली के दौरान सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था डीसीपी यातायात श्री हंसराज सिंह द्वारा की गई।

          बाईक रैली के भ्रमण उपरांत लाल परेड ग्राउण्ड पुलिस शहीद स्मृृति स्थल पर समाप्त हुई एवं शहीद स्मारक पर उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई एवं देश की आन-बान-शान में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
    पैदल तिरंगा महा रैली का नेतृृत्व डीसीपी जोन 1 श्री साई कृृष्णा थोटा एवं डीसीपी जोन 2 श्रीमति श्रद्धा जोशी द्वारा किया गया।  रैली में 75 मीटर लंबा तिरंगा भी शामिल किया गया, जो कि कमिश्नर  कार्यालय से प्रारंभ होकर एमव्हीएम काॅलेज के सामने से होते हुए राजभवन तिराहे पहुंची एवं वापस एमव्हीएम कालेज ग्राउण्ड के सामने से होते हुए लाल परेड पर सम्पन्न हुई। उक्त रैली में पुलिस बैण्ड आगे चलकर रैली की शोभा बढा रहे थे।

       उक्त रैली में समस्त थाना क्षेत्रों के आये लगभग 950 नगर ग्राम/रक्षा समिति के महिला/पुरूष सदस्य, स्टूडेंट इंटर्नशिप के 19 काॅलेज के करीब 400 छात्र/छात्राएं, एनसीसी के 200 छात्र, शक्ति समिति की 375 सदस्य, न्याय चैपाल की 350 महिलाएं, जन सामान्य की समितियां तथा गैर शासकीय संगठन के 300 सदस्य तथा करीब 800 महिला/पुरूष पुलिस अधिकारी/कर्मचारी समेत करीब 2000 लोग सम्मिलित हुए। डीसीपी जोन 4 द्वारा रैली में शामिल समस्त दल का स्वागत किया गया एवं सभी को स्वल्पाहार वितरण व्यवस्था कराई गई तथा रैली में शामिल सभी नागरिक व पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770