सभी मांगे मानी जल्द पीएचई विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई कलेक्टर ने दिया आश्वासन।
जीतेन्द्र सेन
भोपाल। भोपाल जिला पंचायत परिसर में पीएचई विभाग के अफसरों एवं ठेकेदारों द्वारा नल जल योजना में जो भ्रष्टाचार किया है और धरातल पर नल जल योजना बंद पड़ी है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जनता जनार्दन को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था इस मामले को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट,जिला पंचायत सदस्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला सदस्य विनय मेहर विजीया विनोद राजोरिया श्रीदेव कुवर अनिल हाड़ा श्रीमती चंद्रेश सुरेश राजपूत द्वारा गुरुवार को सुबह करीब 12: बजे से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की गई थी इस मामले को भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा संज्ञान लेते हुए गुरुवार शाम करीब 7:बजे भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों की सभी मांगे मान ली है और उन्होंने जिला पंचायत भोपाल जहां भूख हड़ताल चल रही थी वहां पहुंचकर भूख हड़ताल खत्म करवाई इस दौरान जिला पं सीईओ इला तिवारी भी मौजूद रही और पूरा आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और सस्पेंड भी करेंगे और ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट भी करेंगे वहीं इस मामले को लेकर जिपं जनप्रतिनिधियों की जिला पंचायत भोपाल में कलेक्टर के साथ बैठक भी रखी गई है वही जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जनता जनार्दन ने हमें बड़े विश्वास के साथ जिला पंचायत भेजा है हम आपकी आवाज को अंतिम क्षण तक उठाते रहेंगे।