सागर-भोपाल रोड पर बस और कार में भिड़ंत
भोपाल-सागर रोड पर रविवार को नकतरा के पास एक बड़ा हादसा टल गया। सागर से भोपाल जा रही ‘जय मां अंबे ट्रेवल्स’ की यात्री बस और एक कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। एक्सीडेंट के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
देवनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने बताया कि घटना के दौरान बस और कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं किसी को भी चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।