
मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में 1 अगस्त से बिना हेलमेट के दो पहिया गाड़ियों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा | इसी क्रम में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी ने भोपाल में पदस्थ सभी इकाइयों के पुलिस कर्मियों को आदेश दिया है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है | इसके साथ ही कमिश्नर हरीनारायणचारी ने पुलिसकर्मियों को साफ संकेत दिए हैं कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी इस आदेश का पालन नहीं करता है तो उसे पर कठोर से कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी | आपको बता दे की हरिनारायण चारी की गिनती उन अफसरों में की जाती है | जो अपने उसूलों से कभी समझौता नहीं करते हैं | हरि नारायण चारी इससे पहले इंदौर के भी पुलिस कमिश्नर रह चुके है | इंदौर में भी अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चारी ने पुरजोर कोशिश की थी और कामयाबी हासिल की थी |