मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दौरे से पहले रविवार को रतलाम और जावरा में पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को नजरबंद कर दिया है। जावरा में काले झंडे लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं रतलाम में नेताओं को हेलीपेड जाने से रोक दिया गया। सीएम आज जावरा में भावांतर योजना के तहत किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे और रतलाम में एबीवीपी अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे।
कांग्रेसी दोनों जगह समस्याओं का ज्ञापन देकर सीएम से मिलना चाहते थे, लेकिन जिला प्रशासन ने रोक लगा दी। रतलाम में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा के ऑफिस पर एसडीएम आर्ची हरित, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और डीडी नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव पहुंचे। अधिकारियों ने ज्ञापन मांगा, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने देने से मना कर दिया।




