Corona Update: देश में खत्म हो रहा है कोरोना का कहर, सिर्फ 15 दिनों में 20% से 4% पर आ गई संक्रमण दर
Corona Update : देश में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है और अब माना जा सकता है कि हालात काबू में आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ताजा जानकारी देते हुए बताया कि भारत में पिछले एक हफ्ते में औसतन 96,000 के करीब मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में 66,084 नए कोविड मामले दर्ज़ हुए। देश में 7.9 लाख सक्रिय मामले हैं। पिछले चार दिनों से देश में एक लाख से कम मामले दर्ज़ हुए हैं। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी रेट 20.75 फीसदी थी, जो अब घटकर 4.44 फीसदी रह गई है।
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि देश में कोविड की स्थिति काफी अच्छी है। हालांकि कुछ राज्यों जैसे केरल, मिज़ोरम, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम में अभी भी कोविड पॉजिटिविटी दर ज़्यादा है। केरल में सबसे ज़्यादा 2,50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 86,000, तमिलनाडु में 77,000 और कर्नाटक में 60,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। देश में फिलहाल 61.25% सक्रिय मामले अभी इन्हीं चार राज्यों से आ रहे हैं।