Wednesday, September 17, 2025
24.6 C
Bhopal

Coronavirus Update: 24 घंटे में 2.85 लाख केस, 665 लोगों की मौत, जानें हर राज्य का हाल

Coronavirus Update । देश में कोरोना संक्रमित नए केस में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि महानगरों में कोरोना के नए केस में काफी कमी देखी गई है। बीते 24 घंटे के बात की जाए तो देश में कोरोना के 2,85,914 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 665 लोगों की मौत हुई है और 2,99,073 लोग बीमारी से रिकवर हुए हैं। देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 22,23,018 है और डेली पॉजिटिव रेट 16.16 फीसदी के करीब है। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 1,63,58,44,536 डोज दी जा चुकी है।

झारखंड में 1490 नए मामले

झारखंड में संक्रमण के 1,490 नए मामले सामने आए और बीते बीते 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में 249, पूर्वी सिंहभूम में 202, दुमका में 179 और सिमडेगा में 303 लोग संक्रमित पाए गए।

गुजरात में कोरोना के 16,608 नए मामले

गुजरात में पिछले मंगलवार को COVID19 के 16,608 नए मामले सामने आए। 17,467 मरीज ठीक हुए और 28 मरीजों की मौत हुई। गुजरात में अभी फिलहाल 1,34,261 सक्रिय केस हैं। गुजरात में कोरोना संक्रमण के कारण 10,302 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में घटने लगा कोरोना संक्रमण

पश्चिम बंगाल में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आई है। मंगलवार को राज्य में 4,494 नए मामले सामने आए और 36 मौतें हुईं। एक्टिव केस 80,168 हैं। पश्चिम बंगाल में सकारात्मकता दर 7.12 फीसदी है। वहीं पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 4,546 नए मामले सामने आए, जबकि 37 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img