आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

क्राइम ब्रांच ने थाना हबीबगंज के के सहयोग से किया लूट का खुलासा

हबीबगंज में बुजुर्ग महिला की सोने की चैन लूटने वाले जीजा साले की जोड़ी को धर धबोचा 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बैतूल तथा नागपुर सेआकर लूट की घटना को दिया अंजाम ।

नाच गाने में नोट उड़ा कर मनाई लूट की खुशी, वीडियो किया वायरल

फेब्रिकेशन व सेंटिग का काम करते हैं आरोपी ।

काम का बहाना बनाकर मौका देखकर बुजुर्ग महिला से छीनी थी चैन। 

हबीबगंज से पोश इलाके में दिन दहाड़े की थी लूट ।

भोपाल से बैतूल तक सीसीटीव्ही कैमरों को खंगालकर आरोपियों तक पहुंची क्राइम ब्रांच ।

जीजा -साले के रिश्तो की माथापच्ची

जनवरी में हुई दोनों लूट बरामद इससे पूर्व बैरागढ़ में हुई थी लूट

घटना का विवरण:- दिनांक 21.01.2023 को फरियादी राजेन्द्र बत्रा पिता रमेशचन्द्र बत्रा उम्र 60 साल नि ई-4 अरेरा कालोनी हबीबगंज भोपाल ने थाना हबीबगंज भोपाल में रिपोर्ट कि दिन करीब 11.30 बजे 02 अज्ञात स्कूटी पर सवार लोग घर पर आये और 82 वर्षीय मां मंजू बत्रा से सेंटिग और बिजली फिटिंग हेतु भैय्या ने बुलाया है कहकर घर में आये और मौका देखकर मां के गले से सोने का चैन छीनकर भाग गये । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हबीबगंज भोपाल में अपराध क्र 37/23 धारा – 392 भादवि पंजीबद्ध किया गया ।

अरेरा कालोनी जैसे रिहाईशी इलाके में दिन दहाड़े हुई बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपियो की पतारासी हेतु निर्देशित किया ।

डीसीपी अपराध श्री अमित कुमार, श्री अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा द्वारा थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक अनूप कुमार उइके के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतारासी हेतु लगाया गया । क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घटना स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग में दुकानों,आहता बार, होटल के सीसीटीव्ही कैमरों के फुटजों को चेक किया गया । फुटेज में 02 लडके ग्रे रंग की स्कूटर से घटना के बाद भोपाल शहर में घूमते रहे और बागसेवनिया मिसरोद होते हुए होशंगाबाद तरफ निकल गये । आरोपियों के सीसीटीवी में भागने के लिए रास्ते संदिग्धों के हुलिये के आधार पर भोपाल शहर के पूर्व लुटेरों, जेल से रिहा हुई लुटेरों को चेक किया एवं मुखबिरों से जानकारी स्पष्ट हो गया कि आरोपी भोपाल के न होकर बाहर के हैं जो घटना करके भाग गये हैं  ।

होशंगाबाद रोड में स्थित कैमरों से आरोपी होशंगाबाद, ईटारसी बैतूल तरफ जाते दिखाई दिये फुटजों के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम बैतूल पहुंची जहां फुटेज दिखाते हुये दोनों आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने पहचान प्रक्रिया पूर्ण की आरोपियों की पहचान करने के बाद आरोपियों के 2 नामों का खुलासा हुआ जिनके नाम पवन विश्वकर्मा पिता शिव प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी खंजनपुर धूनीवाले बाबा जी पीछे बैतूल तथा दूसरे ने अपना नाम नितिन विश्वकर्मा पिता दिलीप विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी भारत भारती गोंड मोहल्ला प्लाट न. 17 जिला बैतूल सामने आए। 
                       
   क्राइम ब्रांच के द्वारा जीजा साले की रिश्तो की माथापच्ची सुलझाने के बाद जब आरोपियों की पहचान एवं पड़ताल की गई इस तथ्य से थाना हबीबगंज को अवगत कराया गया, हबीबगंज की टीम ने थाना प्रभारी हबीबगंज के नेतृत्व में आरोपियों से पूछताछ कर इस मामले की विवेचना एवं बरामदगी की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है I  आरोपियों के द्वारा भोपाल में अन्य वारदातें भी किया जाना स्वीकार किया गया है इनके संबंध में पूछताछ पड़ताल जारी है I 

विस्तृत पूछताछ – आरोपीगण ने पूछताछ में बताया कि नितिन विश्वकर्मा मूलतःनिवासी बैतूल अपने साथी पवन विश्वकर्मा के साथ भोपाल, नितिन के ससुराल नीलबढ़ गये थे । दोनो ही आरोपी  फ्रेब्रीकेशन की दुकान पर बैतूल व नागपुर काम करते है । दोनो ही प्रतिदिन शराब पीने के आदि है काम नहीं मिलने की दशा में शराब पीने व अन्य ऐशोआराम करने के लिये पैसी की आवश्यकता होने पर आरोपियों द्वारा पूर्व में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है । दिनांक 21.01.23 को आरोपी पवन जब अपनी ससुराल आया तो उसने अपने साथी नितिन के साथ मिलकर लूट करने की योजना बनायी । थाना हबीबगंज क्षेत्र अरेरा कालोनी में रैकी कर वृद्ध महिला की चैन लूट की घटना को दिया अंजाम और फिर बैतूल निकल गये । 

जीजा -साले के रिश्तो की माथापच्ची- योगेश विश्वकर्मा जोकि नीलबड़ में रहता है पवन का साला है (जो की लूट में मोटरसाइकिल चला रहा था), इसी के द्वारा अपने जीजा पवन का यहां आना बताया गया है I पवन विश्वकर्मा- नितिन विश्वकर्मा का साला है जो लूट  में पवन का साथी है जो गाड़ी में पीछे बैठा है I रितिक- नितिन विश्वकर्मा का साला है जो वायरल वीडियो में डांस कर रहा है I

आरोपी की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड-

क्र, नाम आरोपी पता, शिक्षा 
जाहिरा व्यवसाय, आपराधिक रिकार्ड

1- पवन विश्वकर्मा पिता शिव प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी खंजनपुर धूनीवाले बाबा जी पीछे बैतूल मो.न. 
5 वीं, सेंटिंग का काम , ICJS के आधार पर आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।

2- नितिन विश्वकर्मा पिता दिलीप विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी भारत भारती गोंड मोहल्ला प्लाट न. 17 जिला बैतूल 
8वीं, फ्रेब्रीकेशन की स्वयं की दुकान 
ICJS के आधार पर आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।

आरोपियों को पकड़ने वाली
 टीम–थाना क्राइम ब्रांच भोपाल के निरी. अनूप कुमार उइके,उनि घनश्याम दांगी, उनि सुनील भदौरिया, सउनि प्यारेलाल, प्र. आर. गजराज, प्र. आर. विजयवरण,प्र आर छवि कुमार, प्र आर प्रतीक कुमार, आर महावीर, आर.शादाब, आर. निलेश, आर. जितेन्द्र,म.आर. पूजा अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही । 
 
जांच एवं विवेचना- थाना प्रभारी हबीबगंज मनीष राज भदोरिया उप निरीक्षक सुधील, देशमुख एएसआई मनोज यादव, एसआई ओमपाल, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र आरक्षक अमित व्यास, आरक्षक पंकज बेली, की  प्रमुख भूमिका रही

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770