आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर को किया गिरफ्तार

आऱोपी से जप्त किया 06 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 01 लाख 20 हजार रुपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 आरोपी से जप्त किया 06 किलो 100 ग्राम गांजा कुल कीमती 01लाख 20 हजार रूपये

 आरोपी गाँजा कहाँ से लाता व कहाँ खपता है इसकी की जारी है पूछताछ ।

 आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है ।

      उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री अखिल पटेल  एवं अति0 पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।

क्राइम ब्रांच की टीम को विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि जैन पेट्रोल पंप के पास सुभाष आरओबी थाना एमपी नगर भोपाल में एक लडका खडा है जो अपनी पीठ पर नीले रंग का पिठ्ठू बैग टांगे हुये है जिसमे मादक पदार्थ गांजा है, यदि उस लडके को जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देगा या इधर उधर कर देगा । यदि समय रहते पकड लिया गया तो उसके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है, सूचना विश्वनीय होने कार्यवाही हेतु जैन पेट्रोल पंप के पास सुभाष आरओबी थाना एमपी नगर भोपाल पहुँचे जहाँ सूचना स्थान के थोडे से पहले छुपकर देखा तो एक लडका अपनी पीठ पर पिठ्ठू बैग टांगा खडा दिखा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर उनका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विखिल उर्फ विक्की विश्वकर्मा पिता सरवन विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी यादव टी स्टाल के सामने छोला रोड थाना गौतम नगर भोपाल का बताया ।

उक्त संदेही से पिठ्ठू बैग के बारे मे पूछा तो संदेही विखिल उर्फ विक्की ने स्वयं का होना बताया । संदेही के पास से मिले नीले रंग के पिट्ठू बैग को चैक किया तो पिठ्ठू बैग के अंदर खाकी भूरे रंग के टेप से लिपटे हुये 02 पैकेट रखे मिले । दोनो पेकेटो को टेप से हटाकर चैक किया तो उसमे काले हरे रंग का पत्ती-डंठलयुक्त नमीयुक्त एवं तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया,उक्त पदार्थ के संबंध मे संदेही से पूछने पर उसके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा होना बताया जिसको स्वंय के अनुभव एवं प्रशिक्षण के आधार पर पहचान की गई तो मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया विखिल उर्फ विक्की के पास से मिले मादक पदार्थ गांजा को खाकी भूरे रंग के टेप सहित सफेद प्लास्टिक की बोरी के तौल काँटा पर रखकर तौला गया तो कुल बजन 06 किलो 100 ग्राम पाया गया, आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/20 NDPS ACTके तहत दंडनीय पाये जाने पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड

01 विखिल उर्फ विक्की विश्वकर्मा पिता सरवन विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी यादव टी स्टाल के सामने छोला रोड थाना गौतम नगर भोपाल 12 पास प्राइवेट नौकरी अप्राप्त

सराहनीय भूमिका -थाना प्रभारी अशोक मरावी,उनि मितेश मुजाल्दे, प्रआर.सुनील चंदेल,प्रआर.योगेन्द्र पंथी,प्रआर.संतोष परिहार,प्रआर.अनंत सोमवंशी, प्रआर सुमित शाह, आर निलेश वर्मा, आर विवेक नामदेव ।
,

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770