थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा निगरानी, इनामी बदमाश व कई महिनों से फरार आरोपी को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
आरोपी से बरामद किया एक देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस
❖ आरोपी से जप्त किया एक देशी कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस ।
❖ आरोपी के विरूद्व पंजीबद्ध है दर्जनों अपराध ।
❖ आरोपी से अन्य अवैध हथियारो के संबंध में पूछताछ जारी ।
❖ आरोपी निशातपुरा थाने का है निगरानी बदमाश ।
❖ आरोपी थाना एम.पी.नगर के अपराध में काफी समय से चल रहा था फरार ।
❖ आरोपी के ऊपर दो हजार का इनाम भी उद्घोषित किया गया हैं ।
Bhopal. क्राइम ब्रांच भोपाल- को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अटल अयूब नगर केबिन के पास सलमान नाम का लडका खडा है जिसकी हुलिया गठीला बदन रंग साँवला नीले रंग की लोवर व नीले रंग की टी शर्ट व मटमैले रंग की जैकेट पहने खडा है जो अपने पास कट्टा रखे है ।
सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान व बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सलमान अहमद उर्फ MIG पिता सईद अहमद उम्र 32 साल निवासी म.न.231 एम.आई.जी. विवेकानंद कालोनी थाना निशातपुरा भोपाल का हैं ।एवं पास मिली लोडेड पिस्टल के लायसेंस के संबंध मे वैध कागजात मांगा जो नही होना बताया बाद आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से अप.क्रं. 25/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट मे पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । एवं थाना एम.पी.नगर के अप. क्र. 424/2023 धारा 294,307,34,120 बी भादवि के अपराध मे घटना दिनांक से आरोपी फरार चल रहा था । आरोपी सलमान अहमद उर्फ MIG की गिरफ्तारी के लिये पुलिस उपायुक्त जोन – 02 नगरीय जिला भोपाल के द्वारा 2000 रूपये का ईनाम उद्घोषणा किया गया था ।
आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता आपराधिक रिकार्ड
01 सलमान अहमद उर्फ MIG पिता सईद अहमद उम्र 32 साल निवासी म.न.231 एम.आई.जी. विवेकानंद कालोनी थाना निशातपुरा 10 वी 1.अप.क्र.303/13 धारा 294,323,354,34,452,506,भादवि थाना निशातपुरा
2.अप.क्र.670/16 धारा 394,398,395,397 भादवि थाना जहाँगीराबाद
3.अप.क्र.58/17 धारा 392 भादवि थाना कोहेफिजा
4.258/17 धारा 294,323,327,506,34 भादवि थाना निशातपुरा
5.880/17 धारा 452,294,323,506,34 भादवि इजाफा 324 भादवि थाना निशातपुरा
6.289/18 धारा 399,402,भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट थाना श्यामला हिल्स
7.295/18 धारा 307,34 भादवि थाना जहाँगीराबाद
8.289/18 धारा 399,402,भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट थाना निशातपुरा
9.228/19 धारा 110 जा.फौ. थाना निशातपुरा
10.343/19 धारा 341,294,323,392,34 भादवि थाना ईटखेडी
11.33/20 धारा 302,34 भादवि थाना गांधीनगर
12.219/23 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना निशातपुरा
13.424/23 धारा 294,307,34,120 बी भादवि थाना एम.पी.नगर
14.69/23 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना निशातपुरा
15.574/23 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना निशातपुरा
16.25/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट थाना क्राइम ब्रांच
17.50/18 धारा 294,336,427,190,307,506,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट थाना श्यमला हिल्स
18.667/16 धारा 394,395,397,398 भादवि जहाँगीराबाद
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अशोक मरावी,उनि मोहम्मद इरशाद अंसारी,सउनि साबिर खान, सउनि चन्द्र मोहन मिश्रा , प्र.आर.2921 विश्वजीत भार्गव, प्र.आर.1016 बीरबल रजक,आर.3408 सैय्यद मेहमूद,आर.1574 सलमान,आर.1607 महावीर आर.1616 राजेन्द्र राजपूत,आर.1936 नीरज यादव,म.आर. मनीषा राठौर ।