भोपाल क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्कर जीजा साले को गिरफ्तार किया है | क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से एक बोलेरो गाड़ी और 30 किलो 700 ग्राम गांजा जप्त किया है | मिली जानकारी के अनुसार गांजा तस्कर आरोपी जीजा साले का नेटवर्क छह राज्यों में फैला हुआ है | वहीं आरोपी दीपक सविता (40) और मुकेश कुमार राठौर (52) पिछले 8 सालों से गांजा तस्करी के धंधे में काली कमाई कर रहे हैं | इसके साथ ही दोनों गांजा तस्कर आरोपी साले जीजा गांजा तस्करी के मामले में इससे पहले जगदलपुर और कानपुर की जेल की हवा खा चुके हैं | क्राइम ब्रांच भोपाल ने आरोपियों से पकड़ा गया गांजे की कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई है | मामले में क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबीर से सूचना मिली कि सरोज मेमोरियल स्कूल बैरागढ़ कला के पास दो लोग सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में गांजा रख कर उसे ग्राहक को खपाने की फिराक से खड़े हैं | जिसके बाद क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा दोनों आरोपी जीजा साले को गहरा बंदी कर दबोच लिया गया | सूत्रों के मुताबिक आरोपी साले जीजा उधारी का माल मिलने पर हरियाणा हिसार से 2000 किलोमीटर गाड़ी चलाकर भोपाल गांजा लाए थे | वही दोनों ही आरोपी जमानत पर छूटने के बाद फिर से तस्करी में सक्रिय हो गए |
साल 2025 में क्राइम ब्रांच ने 36 आरोपियों से पकड़ा दो क्विंटल गांजा
चालू वर्ष 2025 में क्राइम ब्रांच ने 36 आरोपियों से दो क्विंटल गांजा जप्त किया है | क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना द्वारा चलाए जा रहे अभियान नशे से दूरी है जरूरी के तहत की गई है | क्राइम ब्रांच निरंतर नशे के सौदागरों पर कार्रवाई कर रही है | प्रदेश को नशा मुक्ति की ओर ले जाना यह मध्य प्रदेश पुलिस का संकल्प है |