सोमवार दोपहर 2:51 बजे का समय था। महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी। इसी दौरान, कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ खड़े हो गए ताकि ट्रेन में आसानी से चढ़ सकें।
जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, पहले से भरी हुई इस ट्रेन में भोपाल स्टेशन से हजारों यात्रियों ने चढ़ने की कोशिश की। जिसमें से केवल 20 प्रतिशत लोग ही ट्रेन में चढ़ सके, बाकी के यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके।
इस दौरान कुछ लोग चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते दिखे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। बता दें, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने एक ओर यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, तो दूसरी ओर भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश से कुंभ जाने के लिए 40 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें राज्य के 35 से अधिक स्टेशनों से गुजरेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके।
भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में 25% तक वृद्धि
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार, एक ओर महाकुंभ में शामिल होने के लिए यात्रियों का आना-जाना बढ़ा है, तो दूसरी ओर कोहरे के कारण ट्रेनों की देरी ने यात्रियों की भीड़ को और बढ़ा दिया है। सोमवार को भोपाल स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में 22 से 25 प्रतिशत तक इजाफा दर्ज किया गया। यही स्थिति रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर भी देखने को मिली, जहां भारी भीड़ बनी रही।
एसी और स्लीपर कोच की हालत भी जनरल डिब्बों जैसी
उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों में एसी और स्लीपर कोच की स्थिति जनरल डिब्बों जैसी हो गई है। डिब्बों में सवार यात्रियों ने बताया कि, कुछ लोग टॉयलेट में बैठे हुए हैं, जिसकी वजह से अन्य यात्री वॉशरूम का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। स्टेशन पर सुरक्षा कर्मियों की भी कमी दिखी रही है।
भोपाल के तीन स्टेशन और उनका फुटफॉल
स्टेशन | रोजाना ट्रेनों की संख्या | फुटफॉल में बढ़ोतरी | फुटफॉल सामान्य |
भोपाल | 230 से अधिक | 20 प्रतिशत से अधिक | 35-40 हजार |
रानी कमलापति | 120 से अधिक | 15 प्रतिशत से अधिक | 20-25 हजार |
संत हिरदाराम नगर | 18 से अधिक | 8 प्रतिशत से अधिक | 1500 से अधिक |
तस्वीरों में देखिए भीड़ का आलम…..