सीआरपीएफ और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों से नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम वसूलने के मामले में सीबीआई ने बंगरसिया के एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने आरोपी इंस्पेक्टर अच्युतानंद आजाद को 17 नवंबर की रात 8.55 बजे गिरफ्तार किया था। 18 नवंबर को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश भोपाल की अदालत में पेश किया गया। आरोपी को 20 नवंबर तक दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
इन धाराओं में दर्ज की गई FIR सीबीआई (एसीबी) भोपाल ने 2 सितंबर 2025 को अच्युतानंद आजाद, निरीक्षक, सीआरपीएफ बंगरसिया, भोपाल के विरुद्ध यह कार्यवाही की है। इसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी के अंतर्गत धारा 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (यथा संशोधित 2018) की धारा 7 के अंतर्गत एक नियमित मामला RC0082025A0015 रजिस्टर किया था।
अच्युतानंद आजाद पर आरोप है कि उसने अन्य अज्ञात लोगों के साथ आपराधिक षड्यंत्र किया। उसने वर्ष 2023-2025 की अवधि के दौरान अवैध धन उगाही की। यह उगाही CRPF और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में विभिन्न पदों पर चयन कराने के बहाने संभावित उम्मीदवारों और उनके रिश्तेदारों से की गई है।
अपने और पत्नी के खाते में जमा कराया अवैध धन सीबीआई के अनुसार जांच के दौरान यह पता चला है कि अच्युतानंद आजाद ने अपने बैंक खाते में, अपनी पत्नी के बैंक खातों में और अपनी साझेदारी फर्म परी तितली इंटरप्राइजेज के खाते में बिचौलियों के माध्यम से कई संभावित उम्मीदवारों से मोटी रकम वसूली थी। यह भी पता चला है कि वह गवाहों को धमका रहा है और जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा है।




