Thursday, April 3, 2025
34.1 C
Bhopal

बिना लाइसेंस के चल रही थी डेयरी

भिंड में दीपावली त्योहार नजदीक आते ही मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को फूड सेफ्टी अफसरों ने खान पान की सामग्री की जांच की। इस दौरान एक डेयरी को सील करने की कार्रवाई की। इसके साथ ही आठ प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए हैं।

बता दें, कि करवाचौथ और दीपावली त्योहार के चलते कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है।

इन प्रतिष्ठानों पर की कार्रवाई –

खाद्य सुरक्ष अधिकारी रीना बंसल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान गोरमी के अरेले का पुरा में सुरेन्द्र सिंह नरवरिया की सुरेंद्र डेयरी से मावा, जयराम सिंह नरवरिया की जयराम डेयरी से मावा, क्रीम, सैपुरा में रमेश नरवरिया की रमेश डेयरी से मावा व दूध, जरपुरा में ब्रह्मनंद नरवरिया की डेयरी से मावा व दूध, बबलेश नरवरिया की रायसिंह डेयरी से मावा, दूध और घी, शहर में किला रोड स्थित कल्याण सिंह नरवरिया की जय हनुमान डेयरी से दूध एवं घी के सैंपल लिए हैं।

बिना लाइसेंस संचालित थी डेयरी

जानकारी के अनुसार, कल्याण सिंह नरवरिया बिना लाइसेंस के डेयरी संचालित कर रहे थे। टीम ने डेयरी को सील किया है। खेरियाचांद में रघुराज सिंह परिहार की रघुराज डेयरी से मावा, रैपुरा में मुकेश सिंह नरवरिया की मुकेश डेयरी से मावा का सैंपल लिया है। अहम बात है कि कार्रवाई की सूचना मिलते ही आसपास के प्रतिष्ठान संचालक अपनी दुकानों को बंद कर भाग जाते है।

Hot this week

प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगने का मामला

रायसेन में प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगने का...

हाईकोर्ट ने खारिज की विधायक सबनानी के खिलाफ चुनाव याचिका

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल के दक्षिण-पश्चिम...

Topics

प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगने का मामला

रायसेन में प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगने का...

हाईकोर्ट ने खारिज की विधायक सबनानी के खिलाफ चुनाव याचिका

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भोपाल के दक्षिण-पश्चिम...

कल बिजली कटौती:भोपाल के 50 इलाकों में असर

भोपाल के करीब 50 इलाकों में गुरुवार को 30...

ड्रग फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ 41 पेज का चालान पेश

भोपाल में अवैध एमडी ड्रग संचालित करने वालों के...

CCTV कैमरों से करेंगे भिक्षा लेने-देने वालों की पहचान

भोपाल के ट्रैफिक चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img