जेल डीजी जीपी सिंह आज सेवा निवृत्त हो जाएंगे। उनके स्थान पर गृह विभाग आज 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि कुमार गुप्ता को स्पेशल डीजी के पद पर प्रमोट करने का आदेश जारी करेगा। उधर एडीजी चयन सोनाली मिश्रा को प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना के लिए गृह विभाग ने रिलीव कर दिया है। इसके चलते एडीजी चयन के पद पर भी किसी सीनियर अफसर की पोस्टिंग के आदेश होंगे।
गृह विभाग द्वारा आज सीनियर आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग के आदेश जारी किए जाने वाले हैं। दरअसल जेल डीजी जीपी सिंह के रिटायर होने के बाद सीनियर अफसरों में एडीजी रेल रवि कुमार गुप्ता का नाम सबसे ऊपर आएगा। इसकी वजह यह है कि जीपी सिंह के रिटायरमेंट का फायदा 1993 बैच की आईपीएस सोनाली मिश्रा को मिलना था लेकिन एडीजी चयन की जिम्मेदारी निभा रहीं सोनाली मिश्रा रेलवे मुख्यालय रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक के पद पर जाइनिंग के लिए रिलीव हो गईं, इसलिए अब रवि गुप्ता को स्पेशल डीजी बनने का मौका मिलेगा जिसके आदेश शाम तक हो सकते हैं।
बताया जाता है कि रवि गुप्ता स्पेशल डीजी के लिए प्रमोट होने के बाद स्पेशल डीजी रेल बनाए जा सकते हैं। वही जेल डीजी के लिए भी किसी सीनियर अफसर को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अभी जेल मुख्यालय में स्पेशल डीजी रैंक के अधिकारी जी अखेतो सेमा पदस्थ हैं, उन्हें भी सरकार डीजी जेल की जिम्मेदारी सौंप सकती है। दूसरी ओर माना जा रहा है कि सरकार पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए एडीजी चयन का पद भी रिक्त नहीं रखेगी, इसलिए एडीजी सोनाली मिश्रा को रिलीव किए जाने के बाद किसी अधिकारी को उनकी जिम्मेदारी सौंपा जाना तय है।