इंदौर के भिश्ती मोहल्ला में खंडहरनुमा मकान से बुजुर्ग का शव मिला है। इसे कुत्ते नोंच रहे थे। वे आधा शव खा चुके थे। बुजुर्ग का प्रोफेसर भतीजा मिलने पहुंचा तो उनकी मौत का पता चला। जब दरवाजा तोड़ा गया, तब भी शव को कुत्ते खा रहे थे।
सदर बाजार पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग की पहचान 80 वर्षीय विजेंद्र सिंह ठाकुर के रूप में हुई है।
गुजराती कॉलेज में प्रोफेसर भतीजे अमिंद्र सिंह बैस ने बताया- जब गुरुवार दोपहर उनसे मिलने पहुंचा तो अंदर से ताला लगा था। घर के अंदर से बदबू आने पर पड़ोसियों को बुलाया। वीडियो बनाकर दरवाजा तोड़ा। अंदर पहुंचे तो कुत्ते शव के पास ही थे।
पुलिस का कहना है कि शव सड़ चुका है इसलिए मौत का पुख्ता कारण पता नहीं चल सका है। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।
घर में अकेले रह रहे थे बुजुर्ग अमिंद्र सिंह बैस ने कहा- चाचा रिटायरमेंट के बाद घर में अकेले रहते थे। मृगनयनी एम्पोरियम में काम करते थे। उनकी दो शादियां हुई थीं। दोनों पत्नियों से तलाक हो चुका था। संतान नहीं है।
मैं कभी-कभी उनसे मिलने के लिए आ जाता था। घर का अगला हिस्सा ज्यादा जर्जर और खंडहर था, इसलिए पीछे के रास्ते से आते-जाते थे।
प्रत्यक्षदर्शी राहुल रघुवंशी ने बताया- शव का पूरा हाथ, एक पैर, दूसरे पैर का हिस्सा, सिर और पूरा मुंह कुत्ते खा गए थे। गुरुवार को बुजुर्ग के परिजन मिलने आए थे। गेट नहीं खुला तो उन्होंने हमें आवाज देकर बुलाया।
मैं दरवाजे के पास गया तो तेज बदबू आ रही थी। तब हमने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस वाले आए और बोले कि वीडियो चालू करो, हम दरवाजा तोड़ रहे हैं। मैंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर एक कुत्ता शव को खा रहा था। हमने उसे भगाया। देखा तो पूरा शरीर पीला पड़ा था।