टॉप-न्यूज़

रोजगार सहायक सुसाइड केस-जनपद CEO पर FIR की मांग

खंडवा में बीती रात एक रोजगार सहायक ने सल्फास खाकर जान दे दी। बुधवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम से पहले परिवार वालों ने आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगे प्रशासन के समक्ष रखीं। इनमें परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने सहित आर्थिक मदद और जनपद सीईओ के खिलाफ एफआईआर की मांग थी। मामले कांग्रेस नेता उत्तम पाल सिंह ने कलेक्टर से फोन पर बात की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि परिवार के सदस्य को नौकरी पर रखा जाएगा। पंचायत या अन्य विभाग में जगह तलाश कर नौकरी देंगे। वहीं रेडक्रॉस के जरिये परिवार को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उत्तम पाल सिंह ने कलेक्टर से कहा कि किस विभाग में नौकरी दी जाएगी, पहले यह स्पष्ट कीजिए। बाकी आर्थिक मदद की राशि और सीईओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लिखित आश्वासन दीजिए। इसके बाद ही पोस्टमार्टम के लिए सहमति देंगे।

पोस्टमार्टम रूम के बाहर एसडीएम, तहसीलदार मौजूद

गुलगांव रैय्यत में पदस्थ रहे रोजगार सहायक गजेंद्र राठौड़ को दो साल पहले बर्खास्त कर दिया था। गजेंद्र ने मंगलवार शाम को केनूद तालाब के पास सल्फास खा लिया। इससे पहले वीडियो बनाया और मौत का जिम्मेदार जनपद सीईओ रीना चौहान को बताया। मूंदी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बुधवार सुबह जिला अस्पताल के बाहर राजपूत समाज के लोग इकट्ठा हो गए। एसडीएम बजरंग बहादुर, तहसीलदार महेश सोलंकी सहित मूंदी पुलिस मौजूद हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770