भोपाल की अयोध्या नगर पुलिस ने पिता-पुत्र को ऑन लाइन सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है। दोनों चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच पर दाव लगवा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन, लैपटॉप और कम्प्यूटर जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी महेश लिल्लारे ने बताया कि किराए के घर में पिता-पुत्र ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने का सेटअप जमा रखा था। मौके से कमल गंगवानी और पिता मदनदास गंगवानी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बताया- वह मुंबई के किसी व्यक्ति के संपर्क में थे।
इसी व्यक्ति ने उन्हें सट्टे की ऑनलाइन लिंक दे रखी थी। इस लिंक से 50 से ज्यादा लोग जुड़े थे। जब्त किए गए मोबाइल में लाखों का हिसाब-किताब है। सभी मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में पुलिस मानकर चल रही है दोनों से बड़े खुलासे हो सकते हैं।
वहीं पुलिस ने मकान मालिक को नोटिस जारी किया है। किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन न कराने पर मकान मालिक पर कार्रवाई होगी। दोनों आरोपी कटनी के रहने वाले हैं और पानी का कारोबार करते थे। व्यापार में नुकसान होने के बाद सट्टा खिलाने लगे।