राजधानी में रिश्तों को शर्मसार कर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पिता को बंधक बनाकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया। बहू ने ससुर को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी तक दी। चित्तौड़गढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर पिपलानी थाना पुलिस को भेजा है, यहां दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी चंद्रिका यादव के अनुसार, मूल रूप से गंगराज, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) निवासी गौरशंकर पाराशर (55) पुत्र स्व. रामचरण, भोपाल के खजूरी कलां स्थित शिवलोक फेस-4 में अपने बेटे प्रणव और बहू रानी के साथ रहते थे। गौरशंकर प्राइवेट काम करते हैं और उनकी पत्नी का देहांत हो चुका है। गौरशंकर ने पुलिस को बताया कि पत्नी की मृत्यु के बाद बेटे-बहू का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। जनवरी 2024 से वे उन्हें प्रताड़ित करने लगे। दोनों ने कई बार उन्हें घर में ही बंद कर बेरहमी से पीटा।
गौरशंकर का आरोप है कि बहू रानी उन्हें बार-बार झूठे केस में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी देकर डराया करती थी। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर गौरशंकर किसी तरह भोपाल से भागकर अपने पैतृक गांव गंगराज पहुंचे। वहां उन्होंने स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी। चूंकि घटना भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र की थी, इसलिए गंगराज पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी भोपाल भेज दी। डायरी मिलने के बाद पिपलानी पुलिस ने आरोपियों पर विधिवत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने गौरशंकर के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि पीड़ित को मानसिक रूप से बुरी तरह परेशान किया गया था। पुलिस अब पीड़ित के मेडिकल और अन्य प्रमाण जुटाकर आगे की कार्रवाई कर रही है।