सीहोर के आष्टा न्यायालय परिसर में बंजारा समाज के दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। न्यायालय में पेशी के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मौजूद पुलिस बल के सामने ही लोग आपस में भिड़ गए। घटना में डोडी और सतवास क्षेत्र के दो पक्ष शामिल थे।
धारा 363 और 376 के एक मामले में दोनों पक्षों की पेशी थी। न्यायालय के प्रवेश द्वार पर लड़की के भाई ने विवाद शुरू किया। इसके बाद दोनों पक्षों की महिलाएं और पुरुष आपस में भिड़ गए। विवाद कोर्ट के बाहर पहले हुए समझौते को लेकर शुरू हुआ।

आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे के अनुसार, भारी पुलिस बल मौजूद होने के बावजूद दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ते रहे। पुलिस ने समझाइश की और फटकार भी लगाई। मामले में 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई है।