टॉप-न्यूज़

भोपाल के तलैया थाने के जब्त वाहनों में लगी आग

भोपाल के तलैया थाने के सामने खड़े जब्त वाहनों में शनिवार को आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो ऑटो और एक कार जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण नगर निगम के सफाईकर्मियों की लापरवाही बताई जा रही है। हालांकि, घटना के बाद भी पुलिस ने किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस और रहवासियों ने बुझाई आग

थाना प्रभारी सीबी राठौर ने बताया कि शनिवार दोपहर थाने के सामने खड़े जब्त वाहनों से अचानक धुआं उठता देखा गया। थोड़ी ही देर में आग की तेज लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय रहवासियों ने मिलकर तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

सफाइकर्मियों ने वाहनों के पास कचरे में लगाई थी आग

थाना प्रभारी सीबी राठौर के मुताबिक नगर निगम के सफाईकर्मियों ने जब्त वाहनों के पास जमा कचरे में आग लगा दी थी। इससे एक कार और दो ऑटो भी आग की चपेट में आ गए। तीनों वाहन जब्तशुदा होने के साथ बेहद पुराने थे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770