मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि ग्लोबल स्किल पार्क की सभी सीटें भरना तय किया जाए। यहां संचालित सभी तकनीकी पाठ्यक्रमों की उपयोगिता और उनकी रोजगार परक क्षमता पर केंद्रित प्रचार-प्रसार अभियान, व्यापक स्तर पर संचालित किया जाए। प्रदेश में विद्यमान बड़े उद्योगों की मांग के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए और युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में निजी क्षेत्र का भी सहयोग लिया जाए।
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने प्रदेश के हर विकासखंड में आईटीआई की उपलब्धता के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईटीआई और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय स्तर पर काम कर रहीं इंडस्ट्रियल यूनिट्स के समन्वय से गतिविधियां संचालित की जाएं इससे युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार की उपलब्धता होगी।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने तकनीकी शिक्षा कौशल एवं रोजगार विभाग की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में आयोजित बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, विभाग के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।