आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

धोखाधड़ी करने वाला एलजेसीसी बैंक का ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार

सागर की रहली पुलिस ने ग्राहकों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ठगने वाले प्राइवेट बैंक के शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। रिमांड पर लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। दरअसल, 3 साल पहले रहली में पुलिस थाने के पास स्थित कॉम्प्लेक्स में एलजेसीसी नाम से प्राइवेट बैंक संचालित होती थी। जिससे रहली समेत आसपास के क्षेत्रों के ग्राहक जुड़े। बैंक आरडी व एफडी के रूप में ग्राहकों से राशि जमा करता था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जब बैंक से राशि वापस लेने का समय आया तो बैंक के अधिकारी और कर्मचारी बैंक बंद करके फरार हो गए। लोग पैसे लेने बैंक पहुंचे तो ताला लगा मिला। मामले की शिकायत पुलिस थाने में की गई। शिकायत पर पुलिस ने एलजेसीसी बैंक के शाखा प्रबंधक, अशोक राज समेत कर्मचारी संजय मिश्रा और सुषमा मिश्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई। शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक राज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे रहली थाने लेकर पहुंची। जहां पूछताछ की जा रही है। रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि एलजेसीसी प्राइवेट बैंक में ग्राहक के साथ धोखाधड़ी की गई थी। मामले में एक आरोपी अशोक राज को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। शेष आरोपी की तलाश जारी है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770