पत्नी-बेटे को गोली मारकर सरकारी ठेकेदार ने सुसाइड किया
ग्वालियर में नगर निगम और पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के सरकारी कॉन्ट्रैक्टर, उनके बेटे और पत्नी का घर पर ही शव मिला है। तीनों की गोली लगने से मौत हुई है। तीनों के शव बुधवार (25 सितंबर) शाम 5.30 बजे मकान की पहली मंजिल पर कमरे में पड़े मिले। घटना बहोड़ापुर के बारह बीघा इलाके की है।
फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि पहले ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान (47) ने बेटे आदित्य (22) को गोली मारी, फिर पत्नी सीमा चौहान (42) और इसके बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पत्नी सीमा की हथेली पर सुसाइड नोट भी लिखा पाया गया है, जिसमें मौतों का जिम्मेदार उसने भाई को बताया है।
पत्नी की हथेली पर सुसाइड नोट, भाई को बताया मौत का जिम्मेदार
ठेकेदार नरेंद्र सिंह चौहान की पत्नी सीमा चौहान की हथेली पर सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है…
“मेरा भाई हमारी मौत का जिम्मेदार है। मेरी सरकार से अपील है कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।”
घरेलू नौकर बोला- तीन लाशों के साथ बंदूक भी पड़ी थी
शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि घटना मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह की हो सकती है। कॉन्ट्रैक्टर के घरेलू नौकर संतोष ने बताया ‘मैं 10 साल से काम कर रहा हूं। सुबह 10 बजे आता हूं, शाम को चला जाता हूं। उसने कहा कि घर के लोग खाना बनाने के लिए मुझे फोन कर ऊपर बुलाते थे, तब मैं जाता था। बिना इजाजत नहीं जाता था।’
‘आज नीचे फ्लोर पर झाड़ू-पोंछा का काम खत्म कर काफी देर तक बैठा रहा। ऊपर के गेट लगे हुए थे। कॉन्ट्रैक्टर की बहन को फोन पर बुलवाया। वे आईं, तब गेट खोलकर देखे तो तीनों के शव पड़े थे। बंदूक भी पड़ी थी।’