Sunday, April 20, 2025
30.4 C
Bhopal

सागर से भागी हिंदू युवती-मुस्लिम युवक पकड़ाया

ग्वालियर पुलिस ने शनिवार देर रात रेलवे स्टेशन से एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर निगरानी में लिया है। लड़की हिंदू है और लड़का मुस्लिम धर्म से है। यह प्रेमी जोड़ा प्रदेश के सागर से भागकर भोपाल के रास्ते ग्वालियर आया था। सागर में इनके भागने की घटना से तनाव के हालात है। रात 3 बजे सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सागर पुलिस दोनों को अपनी निगरानी में वापस ले गई है।

इस मामले में प्रेमी जोड़े के ग्वालियर की तरफ आने पर सागर एसपी ने ग्वालियर एसएसपी से मदद मांगी थी। जिसके बाद पुलिस अलर्ट थी। जोड़ा शनिवार रात जैसे ही ट्रेन से उतरा पड़ाव थाना पुलिस ने उनको निगरानी में ले लिया है। प्रेमी जोड़ा पकड़े जाने की सूचना सागर पुलिस को दे दी है। बता दें कि 20 अप्रैल को युवती की शादी थी, लेकिन उससे पहले इस कांड से वहां आक्रोश भड़क गया था। आक्रोशित भीड़ ने मुस्लिम युवक का घर और चार दुकानें जला दी थीं। भीड़ पर काबू करने में विधायक व एसपी घायल हुए थे।

पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि पुलिस कप्तान को सूचना मिली थी कि सागर के सानौधा कस्बे से भागे एक युवक व युवती भोपाल से आने वाली ट्रेन से ग्वालियर आने वाले हैं। इसका पता चलते ही पुलिस की एक टीम स्टेशन पर तैनात करा दी थी। जैसे ही युवक व युवती यहां पर पहुंचे और मॉल की तरफ जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें निगरानी में ले लिया। पकड़े गए युवक की पहचान सागर निवासी अनश अली के रूप में हुई थी। वह अपने पड़ोस में रहने वाली युवती को लेकर भागा था। प्रेमी जोड़े के पकड़े जाने की सूचना ग्वालियर पुलिस ने सागर पुलिस को दी थी।

सागर में है तनाव का माहौल हिन्दू युवती व मुस्लिम युवक के भागने पर सागर में तनाव का माहौल बन गया, क्योंकि युवती की रविवार को शादी थी। आक्रोशित भीड़ ने उपद्रव करते हुए अनश अली का घर और चार दुकानों को जला दिया। जमकर उपद्रव हुआ। जब नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और एसपी सागर विकास शहवाल भीड़ को कन्ट्रोल करने के लिए पहुंचे तो भीड़ ने उनको भी नहीं वक्शा। दोनों भीड़ की चपेट में आकर घायल हो गए थे।

सागर से भोपाल फिर ग्वालियर पहुंची पुलिस

सागर पुलिस युवती व युवक की तलाश में निकली तो पता चला कि वह दोनों भोपाल में हैं। जब सागर पुलिस, भोपाल पहुंची तो पता चला कि वह ग्वालियर के लिए निकले हैं। इसका पता चलते ही सागर एसपी ने तुरंत ग्वालियर एसएसपी से मदद मांगी और उन्हें बरामद कर लिया है।

अजमेर में शादी करने वाले थे युवक-युवती

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि प्रेमी युगल ग्वालियर सिर्फ एक घंटे के लिए उतरे थे। यदि वह पुलिस के हाथ नहीं लगते तो अजमेर निकलने की प्लानिंग थी। अजमेर पहुंचकर दोनों को निकाह करना था। अनश ने अपने रिश्तेदारों की मदद से निकाह के सारे इंतजाम कर लिए थे।

कोल्डड्रिक और मोबाइल शॉप चलाता है अनश अली पुलिस को पूछताछ में पता लगा है कि युवती के घर के पास ही अनश अली की चार दुकानें हैं। जिनमें वह कोल्डड्रिंक व मोबाइल की शॉप चलाता था। यहां मोबाइल रिचार्ज कराने आई युवती की उससे दोस्ती हुई थी और दोनों में प्यार परवान चढ़ गया था। दोनों ने प्यार में आगे बढ़कर शादी करने की ठान ली थी। 20 अप्रैल मतलब रविवार को युवती की शादी सागर में हो रही थी, लेकिन उससे एक दिन पहले ही अनश अली उसे भगा लाया था।

पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार का कहना है कि

सागर से भागे युवत-युवती को ग्वालियर में पकड़ा गया था। दोनों अजमेर भागने की तैयारी में थे और वहां पहुंचकर शादी करने का इरादा था। दोनों की देर रात सागर पुलिस को सौंप दिया गया है।

Hot this week

कल बिजली कटौती:भोपाल के 60 इलाकों में असर

भोपाल के करीब 60 इलाकों में सोमवार को 30...

जीआरपी ने 10 लाख के जेवर बरामद किए

गल्ले के कारोबार में निरंतर पड़ रहे घाटे और...

जीतू बोले-महाधिवक्ता ने कोर्ट में उलझाया ओबीसी का 27% आरक्षण

मप्र में कमलनाथ सरकार द्वारा लागू किए गए 27%...

भोपाल में वाहन चेकिंग के दौरान महिला से मारपीट

भोपाल की अवधपुरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान...

Topics

कल बिजली कटौती:भोपाल के 60 इलाकों में असर

भोपाल के करीब 60 इलाकों में सोमवार को 30...

जीआरपी ने 10 लाख के जेवर बरामद किए

गल्ले के कारोबार में निरंतर पड़ रहे घाटे और...

भोपाल में वाहन चेकिंग के दौरान महिला से मारपीट

भोपाल की अवधपुरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान...

इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे गिरफ्तार

इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को...

मां की फटकार से नाराज किशोरी ने किया सुसाइड

भोपाल के गांधी नगर में रहने वाली 14 वर्षीय...

27 अप्रैल को इंदौर में होगी आईटी कॉन्क्लेव

इंदौर में 27 अप्रैल को आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img