Wednesday, December 31, 2025
15.1 C
Bhopal

पति ने शक के चलते पत्नी-दो साल की बेटी को छत से फेंका

ग्वालियर में शराब के नशे में धुत एक युवक ने पत्नी और दो साल की मासूम बेटी को गर्दन पकड़कर घसीटा और एक मंजिल की छत से नीचे फेंक दिया। नीचे पत्थरों के बीच गिरकर मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना पनिहार के रायपुर कला गांव में 26 नवंबर की शाम 4.30 बजे की है। घायल महिला बुधवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद पनिहार थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

महिला का आरोप है कि पति उस पर शक करता है। इसी के चलते वह आए दिन शराब पीकर उससे झगड़ा करता और मारपीट करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया है कि ग्वालियर देहात के पनिहार थाना स्थित रायपुर कला गांव निवासी श्याम आदिवासी की बेटी 23 वर्षीय आरती आदिवासी की शादी तीन साल पहले श्याम आदिवासी से हुई थी। शादी के बाद से ही पति उस पर शक करता था और शराब के नशे में मारपीट करता था। दो साल पहले आरती ने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम मानवी है।

लगातार मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर पांच महीने पहले आरती अपने मायके आ गई थी और वह यहां रह रही थी। जिस पर दीपावली पर पति श्याम भी उसके मायके में ही आकर रहने लगा था। वह आए दिन नशे में उससे मारपीट करता था।

26 नवंबर शाम 4.30 बजे की बात है। आरती, उसकी मां रामदेवी और बहन काजल छत पर गेहूं साफ कर रहे थे। तभी पास ही ताऊ मोहन कुमार की छत पर श्याम आदिवासी शराब पी रहा था। कुछ देर बाद उसने ताऊ के घर की छत से नशे में आरती और उसकी मां को गालियां देना शुरू कर दिया।

समझाने गई पत्नी को बेटी समेत छत से फेंका

लगातार गाली गलौज से परेशान होकर होकर आरती अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर पति को समझाने के लिए ताऊ की छत पर पहुंची तो पति ने यहां उससे मारपीट शुरू कर दी। उसकी गर्दन पकड़कर घसीटकर घर की पहली मंजिल की बिना मुढैल की छत पर ले गया और मासूम बेटी समेत नीचे फेंक दिया।

पत्थरों पर गिरकर हुई गंभीर घायल

जिस छत से आरोपी ने पत्नी और बेटी को फेंका, उसकी ऊंचाई करीब 10 फीट थी। नीचे पत्थर पड़े हुए थे, महिला और उसकी बेटी पत्थरों पर गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिस पर बहन और मां ने एम्बुलेंस की मदद से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां से बुधवार को वह डिस्चार्ज हुई तो सीधे पनिहार थाना पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी सुमन गुर्जर ने बताया-

एक युवक ने अपनी ही पत्नी, बेटी को शराब के नशे में छत से नीचे फेंक दिया है। घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पत्नी पर शक करता है और नशे में मारपीट करता है।

Hot this week

रिटायर्ड प्यून से 10 लाख की ठगी

शिवपुरी में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठगी...

भोपाल में एक्सीडेंट में युवक की मौत

भोपाल के बैरसिया थाना इलाके में अज्ञात वाहन ने...

भोपाल में पानी की जांच करने पहुंची टीम

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 9...

जीतू बोले- नागरिकों का भरोसा टूटने वाला साल बना 2025

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वर्ष 2025 के...

आरटीओ संतोष पाल की 4 करोड़ की संपत्ति जब्त

जबलपुर में पदस्थ आरटीओ अधिकारी संतोष पाल के खिलाफ...

Topics

रिटायर्ड प्यून से 10 लाख की ठगी

शिवपुरी में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठगी...

भोपाल में एक्सीडेंट में युवक की मौत

भोपाल के बैरसिया थाना इलाके में अज्ञात वाहन ने...

भोपाल में पानी की जांच करने पहुंची टीम

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 9...

जीतू बोले- नागरिकों का भरोसा टूटने वाला साल बना 2025

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वर्ष 2025 के...

आरटीओ संतोष पाल की 4 करोड़ की संपत्ति जब्त

जबलपुर में पदस्थ आरटीओ अधिकारी संतोष पाल के खिलाफ...

भोपाल में अजीबोगरीब चोर को पुलिस ने पकड़ा

भोपाल की कोलार पुलिस ने एक अजीबोगरीब चोर को...

रूम बुक करने गए युवकों ने होटल संचालक को पीटा

ग्वालियर में दोस्त को ठहराने के लिए होटल में...

जूनियर कर्मचारी ने सीनियर पर किया हमला

ग्वालियर में एक केमिकल कंपनी में काम करने वाले...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img