Hyundai के बाद KFC और Pizza Hut ने कश्मीर पर किया ऐसा पोस्ट, गुस्साए भारतीय, मांगना पड़ी माफी
कश्मीर पर विवादित पोस्ट: पाकिस्तान के लोग भारत के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए अंतरराष्ट्रीय आउटलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ताजा विवाद केएफसी से जुड़ा है। दरअसल, केएफसी के पाकिस्तान स्थित फ्रेंचाइजी ने इंटरनेट मीडिया पर कश्मीर से जुड़ा एक विवादित पोस्ट किया। जब विवाद बढ़ा तो कंपनी को माफी मांगनी पड़ी। केएफसी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, हम देश के बाहर से कश्मीर के संबंध में प्रकाशित एक पोस्ट के लिए क्षमा चाहते हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं और सभी भारतीयों की सेवा के लिए प्रतिबद्धता दोहराते हैं।
इससे पहले एक इंटरनेट मीडिया पोस्ट में केएफसी पाकिस्तान से जुड़े एक फ्रेंचाइजी ने कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करते हुए पोस्ट की थी। इसमें कश्मीर को सिर्फ कश्मीरियों का बताया गया था। बता दें कि एक दिन पहले ही कोरियाई कार कंपनी हुंडई के पाकिस्तानी डीलर ने इसी तरह का एक पोस्ट किया था। जिसके बाद कंपनी को माफी मांगनी पड़ी थी।
Pizza Hut के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा
इसी तरह ‘पिज्जाहटपाक’ के वेरिफाइड अकाउंट ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, ‘हम आपके साथ खड़े हैं. कश्मीर एकजुटता दिवस।’ केएफसी और पिज्जा हट, दोनों एक क्यूएसआर चेन यूएस-आधारित यम की सहायक कंपनियां हैं। पिज्जा हट ने भी तीखी प्रतिक्रिया का सामना करने के बाद एक बयान जारी किया औ कहा, ‘हम सोशल मीडिया में प्रसारित पोस्ट की सामग्री का समर्थन नहीं करते हैं। हम गर्व के साथ अपने सभी भाइयों और बहनों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।’
ट्विटर पर #BoycottKFC और #BoycottPizzaHut के ट्रेंड करने के बाद KFC और पिज़्ज़ा हट दोनों ने भी अपने पोस्ट हटा लिए। इससे पहले, ऑटोमोटिव निर्माता हुंडई पाकिस्तान में एक डीलर द्वारा सोशल मीडिया पर इसी तरह का संदेश पोस्ट करने के बाद तीखी आलोचनाओं के घेरे में आ गई थी। पोस्ट के बाद, भारत में ट्विटर पर #BoycottHyundai ट्रेंड करने लगा, कई यूजर्स ने लोगों से देश में कंपनी के उत्पादों को खरीदना बंद करने के लिए कहा। हालांकि, हुंडई मोटर्स इंडिया ने बाद में सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट करते हुए कहा कि वह राष्ट्रवाद का सम्मान करने के लिए दृढ़ता से खड़ी है।