टॉप-न्यूज़

भोपाल के 25 इलाकों में असर; अलकापुरी, खानूगांव में भी सप्लाई नहीं

भोपाल के करीब 25 इलाकों में गुरुवार को 1 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। इस वजह से बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें साकेतनगर, बाग सेवनिया, अलकापुरी, खानूगांच, लक्ष्मी परिसर, जाटखेड़ी, दीपड़ी जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 6 से 7 बजे तक रजत विहार, लैंड मार्क, आदि परिसर, लैंड मार्क चौराहा एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक साकेत नगर, 9 ए-बी सेक्टर, अलकापुरी, बीडीए कॉम्पलेक्स एवं आसपास।
  • सुबह 10 से 11 बजे तक दीपड़ी, सिग्नेचर एस-9, समरधा टोला, लिबर्टी कॉलोनी, रिधम पार्क कॉलोनी, उत्सव परिसर, बाग सेवनिया, लक्ष्मी परिसर, जाटखेड़ी एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक झंडा चौक, डेयरी फार्म, बाग-ए-बहार, खानूगांव एवं आसपास।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770