भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित एक नर्सिंग होम में काम करने वाली 25 वर्षीय युवती ने जूनियर डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर लगातार 10 महीनों तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि डॉक्टर ने पहले दोस्ती की, फिर शादी का भरोसा दिलाकर ईदगाह हिल्स के अपार्टमेंट में उसके साथ पहली बार रेप किया।
इसके बाद कई स्थानों पर ले जाकर बार-बार रेप किया गया। शादी से मना करने पर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
10 महीनों तक किया शोषण
पुलिस के अनुसार, पीड़िता बैरसिया क्षेत्र की रहने वाली है और भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके के एक नर्सिंग होम में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थी। इसी दौरान उसकी पहचान वहां काम करने वाले जूनियर डॉक्टर अजय विश्वकर्मा से हुई। करीब दस महीनों तक दोनों के बीच संपर्क बना रहा।
इस दौरान डॉक्टर ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया और 3 मार्च 2022 को ईदगाह हिल्स स्थित एक अपार्टमेंट में बुलाकर उसके साथ पहली बार रेप किया। युवती का कहना है कि इसके बाद आरोपी बार-बार उसे अलग-अलग जगह ले जाकर शारीरिक शोषण करता रहा और हर बार शादी का आश्वासन देता रहा।
कुछ समय पहले जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने गुरुवार को पूरे मामले की शिकायत शाहजहांनाबाद थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी डॉक्टर अजय विश्वकर्मा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।




