भोपाल के टीला जमालपुरा नगर निगम कॉलोनी में रहने वाले युवक की बाइक को तीन बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। जिस युवक की बाइक को जलाया गया, पूर्व में उसने आरोपियों में से एक को चांटा मारा था। इसी का बदला लेने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फिलहाल फरार है। गिरफ्तार आरोपियों का बुधवार की दोपहर को जुलूस निकाला गया। घटना मंगलवार की देर रात की है।
टीआई डीपी सिंह के मुताबिक फराज खान (32) नगर निगम कॉलोनी में रहता है। उसने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी साहिल हनुमानगंज थाने का निगरानी बदमाश है। उसके साथी शब्बर और औबेज भी बदमाश हैं। तीनों मंगलवार की रात को उसके घर आए।

आरोपियों ने बाहर बुलाने के बाद शराब पिलाने के लिए 500 रुपए की मांग की। मांग पूरी नहीं करने पर आरोपियों ने उसके दो पहिया वाहन में आग लगा दी। इसके बाद फराज से मारपीट कर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद आरोपियों की तलाश की गई। शब्बर और औबेज को गिरफ्तार कर लिया है। साहिल फिलहाल फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

जांच में पुराने विवाद का हुआ खुलासा
पुलिस की जांच में सामने आया कि फराज भी आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। पूर्व में फराज ने साहिल को विवाद के बाद चांटा मार दिया था। तब से ही दोनों पक्षों में इलाके में वर्चस्व को लेकर विवाद है। पुरानी रंजिश का बदला लेने आरोपियों ने फराज से मारपीट के बाद उसके वाहन में आग लगाई है।