ग्वालियर में बिल्डर के दो ठिकानों पर आयकर के छापे
ग्वालियर में भोपाल के बिल्डर राजवीर सिंह सिकरवार के दो ठिकानों पर आयकर विभाग जांच कर रही है। बुधवार सुबह 7 बजे टीम ने यहां रेड डाली थी।
आयकर टीम राजवीर सिंह सिकरवार के उपनगर ग्वालियर के कोटावाला मोहल्ला स्थित निवास और सिरोल में सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित टाउनशिप में डुप्लेक्स पहुंचीं।
रामवीर के यहां ईडी की रेड भी पड़ च़की
बता दें, आज आयकर विभाग की टीमों ने भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में एक साथ 52 ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें से 49 ठिकाने भोपाल के हैं। भोपाल में रियल एस्टेट कारोबारी क्वालिटी ग्रुप, ईशान ग्रुप और राजेश शर्मा के त्रिशूल कंस्ट्रक्शन ग्रुप पर छापेमारी हुई है। ग्वालियर में रामवीर सिकरवार के यहां छापा पड़ा है। रामवीर के यहां कुछ महीने पहले ईडी की रेड भी पड़ चुकी है। रामवीर प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम करते हैं। उनके पास से 5 एकड़ जमीन खरीदने के दस्तावेज भी मिले हैं।