आपका एम.पी

Indore RTO – सोमवार रात 12 बजे तक होगी वाहनों के वीआइपी नंबरों की नीलामी, अब तक 30 नंबर बिके

 वाहनों के वीआइपी नंबर की आनलाइन नीलामी जारी है। सोमवार रात तक बोली लगाई जा सकेगी। लेकिन इस बार कोई नई सीरीज नहीं होने से वाहन मालिकों का रुझान कम देखने में आ रहा है।यही कारण है कि नीलामी के पांच दिन बीत जाने के बाद भी 30 नंबरों पर ही बोली लगी है। जबकि इंदौर आरटीओ में 44 हजार से ज्यादा नंबर खाली पड़े हुए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

परिवहन विभाग द्वारा माह में दो बार आयोजित की जाने वाली वाहनों के वीआइपी नंबर की बोली में वाहन मालिक वीआइपी नंबर की आधार कीमत को भरकर शामिल हो सकते हैं। एक से अधिक दावेदार होने पर ज्यादा बोली लगाने वाले को विजेता घोषित किया जाता है। वह आधार कीमत के अतिरिक्त राशि को सात दिनों के भीतर चुका कर नंबर प्राप्त कर लेता है। फिर अगले 60 दिनों में इस नंबर पर वाहन पंजीकृत करवाना होता है। ऐसा नहीं करने पर परिवहन विभाग नंबर सीज कर लेता है। जानकारी के अनुसार 15 फरवरी से शुरू हुई नीलामी में इस बार लोगों का उत्साह नहीं है। यही कारण है कि नंबर नहीं बिक रहे हैं। दरअसल कार की नई सीरीज पिछले माह खुली थी जिससे उसके सभी प्रचलित वीआइपी नंबर बिक गए हैं। अब दूसरे नंबर बचे हैं। जिन्हें लेने के लिए दावेदार इच्छुक नहीं है। यही कारण है कि अब तक दो दर्जन नंबरों पर ही बोली लगी है। कल रात 12 बजे तक बोली लगाई जा सकेगी।

इंदौर में 44 हजार नंबर खाली पड़े हैं – गौरतलब है कि इंदौर में 44000 के साथ-साथ पूरे प्रदेश में चार लाख से अधिक नंबर खाली पड़े हैं, जिन्हें कोई लेने नहीं आ रहा है। अब परिवहन विभाग इन नंबरों को बिना बोली के सीधे 7000 में बेचने की घोषणा भी कर चुका है। हालांकि अभी इस व्यवस्था को शुरू नहीं किया गया है, जिससे भी लोग वीआइपी नंबर नहीं खरीद रहे हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770