Sunday, September 14, 2025
26.6 C
Bhopal

उद्योगपति चिराग जैन की उनके ही पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी

इंदौर के कनाडिया क्षेत्र में शनिवार सुबह उद्योगपति चिराग जैन की उनके ही पार्टनर ने चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त पत्नी मॉर्निंग वॉक पर गई हुई थीं। 8 साल का बेटा घर में सो रहा था।

वारदात मिलन हाइट्स अपार्टमेंट में हुई, जहां खून देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बिजनेस पार्टनर से पिछले कुछ समय से विवाद एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, मिलन हाइट्स के फ्लैट नंबर 806 में चिराग जैन अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी सांवेर रोड पर पाइप की फैक्ट्री है। तिलक नगर में रहने वाले बिजनेस पार्टनर विवेक जैन से पिछले कुछ समय से चिराग का विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह विवेक बात करने के बहाने चिराग के घर पहुंचा था।

घर में रखा चाकू उठाकर चिराग पर कई वार किए घर में चिराग और विवेक के बीच कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ा कि विवेक ने घर में रखा चाकू उठाकर चिराग पर कई वार कर दिए। हमले में चिराग की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद विवेक मौके से भाग निकला।

कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने देखा कि घर का गेट खुला हुआ है और अंदर खून फैला हुआ है। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा और आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रहे

कनाडिया टीआई सहर्ष यादव ने बताया कि घटना सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच की है। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसकी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल आरोपी बिजनेस पार्टनर फरार है। गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

दोस्त ने कहा- गले-पेट पर चाकू के 10-12 घाव चिराग के दोस्त दीपक जैन ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे हमें फोन पर जानकारी मिली। जब पहुंचे तो चिराग खून से लथपथ थे। उनके गले और पेट पर 10-12 चाकू के निशान थे। पता चला कि बिजनेस पार्टनर विवेक घर में घुसकर हमला कर फरार हो गया।

दीपक के मुताबिक, दोनों पहले साथ काम करते थे, लेकिन कुछ महीने पहले अलग हो गए थे। इसी रंजिश की वजह से यह घटना हुई है। विवेक इतनी बड़ी वारदात कर सकता है, यह किसी ने नहीं सोचा था।

Hot this week

14 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर शनिवार-रविवार की...

मोबाइल शॉप में बदमाशों ने आग लगाई

इंदौर के बाणगंगा इलाके में बदमाशों ने एक मोबाइल...

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 30 इलाकों में सोमवार को 2...

इंदौर में नीट छात्रा ने फांसी लगाई

इंदौर के संयोगितागंज इलाके में किराए से रहने वाली...

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

Topics

14 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन पर शनिवार-रविवार की...

मोबाइल शॉप में बदमाशों ने आग लगाई

इंदौर के बाणगंगा इलाके में बदमाशों ने एक मोबाइल...

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 30 इलाकों में सोमवार को 2...

इंदौर में नीट छात्रा ने फांसी लगाई

इंदौर के संयोगितागंज इलाके में किराए से रहने वाली...

भोपाल में रेप के केस में एडवोकेट गिरफ्तार

भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने रेप के आरोप...

भोपाल में शादी का झांसा देकर पांच साल तक ज्यादती

भोपाल के मिसरोद इलाके में किराए से रहने वाली...

सराफा चौपाटी की डिटेल मेयर को सौंपी

सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img