ग्वालियर में युवक को गोली मारने की धमकी देने वाले फरार अंतरराज्यीय बदमाश विकास त्रिपाठी उर्फ विक्की लहारिया निवासी किरतपुर भिंड को थाटीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी ने 26 फरवरी को एक युवक को लोडेड राइफल अड़ाकर धमकी दी थी। इस मामले में थाटीपुर थाना पुलिस एक आरोपी को पूर्व में ही पकड़ चुकी है।
विकास के साथी भीमा और राहुल उर्फ रामू अभी फरार हैं। दोनों की गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान ने दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में 26 फरवरी की दोपहर गैंगस्टर भीमा यादव अपने साथियों रामू उर्फ राहुल भदौरिया, जसवंत तथा अन्य के साथ आया था। यहां पर पराठे खाने आए सचिन शर्मा पुत्र सुनील शर्मा, निवासी सीपी कॉलोनी को भीमा यादव ने धक्का दिया। जब सचिन ने इसका विरोध किया तो भीमा व उसके साथी स्कॉर्पियो से राइफल निकाल लाए। राइफल लोड कर उसके सीने पर अड़ाकर कहा कि अभी तो सिर्फ धक्का दिया है। अब बोला तो जान से मार देंगे। इस मामले में पुलिस ने भीमा के साथी जसवंत को पहले ही पकड़ लिया था।
बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा मामले है दर्ज
पकड़े गए बदमाश विकास त्रिपाठी उर्फ विक्की लहरिया पर भिंड में दुष्कर्म, लूट, हत्या के प्रयास और मारपीट के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर भीमा और रामू के बारे में जानकारी जुटा रही है।