उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को फसाने के लिए रचा गया षड्यंत्र
Bhopal. बीते दिनों भोपाल की फैक्ट्री से 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ाई थी। जिसके बाद गहरी नींद में सोई भोपाल पुलिस जगी थी। वही इस मामले में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का नाम भी सामने आया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी। ड्रग्स मामले में पकड़ा आरोपी हरीश आंजना की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ फोटो वायरल हो गए। जबकि हरीश मंदसौर के कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार का करीबी माना जाता है। गौरतलब है कि इस बद्दी राजनीति का शिकार उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को बनाया गया। अपने सरल स्वभाव और साफ छवि के लिए पहचाने वाले जगदीश देवड़ा का आरोपी हरीश आंजना से कभी कोई वास्ता ही नहीं था। परंतु उपमुख्यमंत्री देवड़ा से रोजाना सैकड़ो लोग मिलने फोटो खिंचवाने पहुंचते हैं। यही कारण रहा पहले षडयंत्र पूर्वक जगदीश देवड़ा के साथ हरीश आंजना ने तस्वीर खिंचवाई उसके बाद अपने काले कामों को अंजाम दिया।
कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार पर दर्ज है कई मामले
मंदसौर से आने वाले कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार पर कई अपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। परंतु खुद की करतूतों को को छुपाने के लिए विपक्ष द्वारा उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को फसाने के लिए घिनौना खेल रचा गया। मामले में आपको बता दे कि जिला मंदसौर थाना सुवासरा में राकेश पाटीदार के खिलाफ अनगिनत मामले दर्ज हैं। उसके बाद भी अपनी हरकतों से रास ना आने वाले नेता जी ने ऐसी नीच हरकत कर अपनी परवरिश का परिचय दिया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी हरीश आंजना और राकेश पाटीदार जीजा साले बताई जा रहे हैं। अब देखना होगा इन साले की तरह जीजा को कब अपने कर्मों की सजा मिलेगी।