प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वर्ष 2025 के समापन पर मध्यप्रदेश की स्थिति को लेकर तीखा हमला किया है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जीतू पटवारी ने अपने संदेश में कहा कि बीतता साल प्रदेश के लिए विकास का नहीं, बल्कि प्रशासनिक विफलताओं, भ्रष्टाचार और आम नागरिकों के भरोसे के टूटने का साल बनकर रह गया।
पटवारी ने कहा कि शासन और व्यवस्था की नाकामियों का बोझ इस साल आम नागरिकों ने अपने जीवन, भविष्य और विश्वास से चुकाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में सरकार के दावों और जमीनी हकीकत के बीच गहरी खाई साफ दिखाई दी।
कफ सिरप से बच्चों की मौत से लेकर पेड़ों की कटाई तक सवाल
जीतू पटवारी ने कहा कि इस वर्ष जहरीले कफ सिरप से मासूम बच्चों की जान गई, वहीं कुत्तों के काटने से नवजातों की मौत जैसी घटनाओं ने सिस्टम की संवेदनहीनता उजागर कर दी। उन्होंने गंदा पानी पीने से लोगों की मौत, सिंगरौली और भोपाल में तथाकथित विकास के नाम पर लाखों पेड़ों की कटाई और हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार मामलों का भी जिक्र किया।
किसान, महिलाएं और युवा सबसे ज़्यादा प्रभावित
पटवारी ने आरोप लगाया कि लैंड पुलिंग और भावांतर जैसी किसान विरोधी नीतियों ने कई किसानों को आत्महत्या की कगार पर पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश से हजारों महिलाएं लापता हुईं, वर्षों से भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे योग्य बेरोजगार युवाओं को अवसर नहीं मिले और आदिवासी व दलित परिवारों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती रहीं।
भाजपा के वादे ज़मीन पर नहीं उतरे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किए गए वादे इस वर्ष भी धरातल पर उतरते नहीं दिखे। उनका कहना था कि तथाकथित विकास अब लोगों के जीवन, सुरक्षा और भविष्य पर भारी पड़ने लगा है, जो पूरे मध्यप्रदेश के लिए चिंताजनक स्थिति है।
नए साल से उम्मीद और बदलाव की अपील
जीतू पटवारी ने कहा कि नया वर्ष शुरू होने जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाला साल मध्यप्रदेश के लिए संवेदनशील शासन, जवाबदेही और जनहित की नई शुरुआत लेकर आएगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि सभी मिलकर ऐसे मध्यप्रदेश की दिशा में आगे बढ़ें, जहां विकास का मतलब केवल आंकड़े नहीं, बल्कि मानव जीवन का सम्मान हो।
नववर्ष प्रदेश के जीवन में विश्वास और सुरक्षा का नया संचार करे
अपने संदेश के अंत में जीतू पटवारी ने कहा कि नया साल मध्यप्रदेश के लिए खुशहाली, तरक्की और सौहार्द लेकर आए और प्रदेशवासियों के जीवन में विश्वास और सुरक्षा का नया संचार करे। यही उनकी हार्दिक कामना है।




