रतलाम में खाद्य और औषधि विभाग कि संयुक्त कार्रवाई
रतलाम में कई दुकानों पर बिना लाइसेंस के एसिड, टॉयलेट क्लीनर अवैध तरीके से बिक रहे है। शुक्रवार रात को प्रशासन ने दुकानों पर पहुंच कार्रवाई की। इस दौरान एक दुकान से करीब 25 से अधिक अमानक एसिड और टॉयलेट क्लीनर की बोतल जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन और खाद्य एवं औषधि विभाग ने संयुक्त रूप से शुक्रवार रात को शहर में कार्रवाई की। टीम ने माणक चौक क्षेत्र के भुट्टा बाजार में बैरागी ब्रदर्स शॉप का निरीक्षण किया। दुकान पर बिना लाइसेंस के असुरक्षित तरीके से एसिड, टॉयलेट क्लीनर बेचे जाना पाया गया। अधिकारियों के मुताबिक एसिड और टॉयलेट क्लीनर अमानक स्तर के थे, जो कि गलत तरीके से बेचे जा रहे है।
इस दौरान करीब 25 से अधिक बोतल जब्त की गई है। खाद्य और औषधि विभाग ने इनके सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, औषधि निरीक्षक अजय ठाकुर, बलराम चौधरी, राजस्व निरीक्षक शुभम तिवारी, पटवारी सत्यनारायण सिसोदिया शामिल रहे।
नायब तहसीलदार ने बताया कि शहर में लगातार अमानक स्तर के एसिड और टॉयलेट क्लीनर बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई लगातार की जाएगी।