* • दोनो आरोपी ऑनलाईन बेवसाइड king exchange के जरिये क्रिकेट सट्टा पर लगाते था हारजीत का दाव। • आरोपीगण अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टे की आईडी बनाकर अवैध रूप से क्रिकेट सट्टा लगाते थे । • आरोपियो के कब्जे से दो मोबाइल फोन, व नगदी 7200/- रुपये किये बरामद । • आरोपियों के भोपाल के क्रिकेट सटोरियों से तार जुड़े होने की जानकारी प्राप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । भोपाल : दिनांक 10/05/2022 – वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के नेत्रत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीमों को फरार आरोपीगणों की तलाश पतारसी एवं धरपकड़ मे लगाया गया था । उसी तारतम्य मे क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो लकडे अग्रवाल साडी के पास जीटीवी काँम्पलेक्स में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा अपने मोबाइल पर आईडी लेकर खिला रहे है सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर मौके पर पहुचे दीवार की आड से छिपकर देखा व सुना तो सूचना सही पायी गई मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो लडके दिखें जो आपस में आईपीएल क्रिकेट सट्टे की आईडी के बारे में बाते कर क्रिकेट सट्टे में रूपये का लेनदेन कर रहे थे। आरोपियो का नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम पता राहिल खाँन पिता राशिद खान उम्र 24 साल निवासी म.न. 480 सलीम साँप वाले के घर के पास रोशनपुरा झुग्गी थाना अरेरा हिल्स भोपाल एंव दूसरे लडके नें अपना नाम अमान खाँन पिता आसिफ खाँन उम्र 21 साल निवासी म.न. 04 पायगा गली कोतवाली थाने के पीछे थाना कोतवाली भोपाल का होना बताया । दोनों संदेहियों के मोबाइल चैक करने पर संदेही राहिल खाँन के वीवो Y-73 कंपनी के मोबाईल में आईपीएल मैच की आईडी मिली तथा अमान के पास आई फोन-8 एप्पल कंपनी के मोबाईल में आईपीएल मैच की आईडी मिली उक्त आईडी के संबंध में पूछताछ पर संदेहियों द्वारा बताया गया कि गूगल क्रोम से king exchange साईड से Royal177 आईडी बनाई थी जिससे मुम्बई इंडियन एव कोलकत्ता नाईट राइडर्स के क्रिकेट मैच पर अवैध रुपये पैसो का लेनदेन कर सट्टा खिला रहा था। *मुख्य भूमिका–* उनि.कलीम उद्दीन ,सउनि कृष्णकाँत सिंह , सउनि जुबेर अहमद, सउनि राजेश जामलिया , आर.जितेन्द्र चंदेल, म.आर. संध्या शर्मा । *गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-* क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय पूर्व आपराधिक रिकार्ड 1 राहिल खाँन पिता राशिद खान उम्र 24 साल निवासी म.न. 480 सलीम साँप वाले के घर के पास रोशनपुरा झुग्गी थाना अरेरा हिल्स भोपाल 12 वी कुछ नही करता ICJS के आधार पर आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है । 2 अमान खाँन पिता आसिफ खाँन उम्र 21 साल निवासी म.न. 04 पायगा गली कोतवाली थाने के पीछे थाना कोतवाली भोपाल 12 वी सिंगर है ICJS के आधार पर आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है ।
