इंदौर में बर्थडे के दिन जूनियर डॉक्टर की मौत
इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर की बर्थडे के दिन मौत हो गई।गुरुवार को बर्थडे पार्टी के लिए उन्होंने दोस्तों को बुलाया था। वे बाथरुम गए और वहां चक्कर खाकर गिर गए। दोस्त अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पलासिया थाना के एएसआई सुधीर शर्मा ने बताया कि मृतक का नाम डॉ. जितेंद्र कैथल है। वे एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पीजी सेकेंड ईयर के स्टूडेंट थे। घटना गुरुवार शाम की है। मामले में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई है। परिजनों ने किसी पर शंका जाहिर नहीं की है।
चैस्ट पेन के बाद दोस्त हॉस्पिटल ले गए
गुरूवार को बर्थडे पार्टी के बीच डॉ जितेंद्र टॉयलेट गए। यहां उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और वे चक्कर खाकर वहीं गिर गए। घबराकर दोस्त उनके पास पहुंचे तो बताया कि चैस्ट पेन हो रहा है। तब दोस्त उन्हें अस्पताल ले गए। यहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
डॉक्टर की कुछ दिन से तबीयत खराब थी
एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. सलिल साकल्ल ने बताया कि डॉ. जितेंद्र कैथल कॉलेज में पीजी सेकेंड ईयर के स्टूडेंट थे। दो-तीन दिन से उनकी तबीयत खराब थी। उन्होंने कॉलेज से बुखार का कहकर छुट्टी ली थी। बुधवार को उन्हें चैस्ट पेन हुआ था। इसके चलते डॉ. कैथल ने ईसीजी कराया था। जो नॉर्मल आया था।
गुरुवार सुबह फिर से तबीयत खराब हुई थी। तब उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर से बात भी की थी। उन्होंने पूरी जांच कराने की सलाह दी थी लेकिन शाम होते-होते डॉ. कैथल की तबीयत फिर बिगड़ गई। टॉयलेट में गिर भी गए। दोस्तों ने बाथरूम से उठाकर बाहर निकाला। वे तत्काल नजदीकी शकुंतला हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टरों ने कहा किसी बड़े अस्पताल में दिखाइये। तब वे डॉ. कैथल को विशेष जूपिटर अस्पताल ले गए। यहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
दो-तीन महीने पहले ही शादी हुई
डॉ. जितेंद्र कैथल की दो-तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। इसके चलते पत्नी और परिवार को दोस्तों ने तत्काल सूचना दी। पलासिया पुलिस ने बताया कि परिजनों ने मौत को लेकर किसी पर शंका जाहिर नहीं की है। पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।