खंडवा पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा, 4 अरेस्ट:मुख्य आरोपी सरकार के एड्स प्रोग्राम से जुड़ी; CSP बोले- भोपाल, छिंदवाड़ा निवासी हैं दो सेक्स वर्कर
खंडवा पुलिस ने शुक्रवार को आनंद नगर क्षेत्र में सेक्स रैकेट पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहले योजनाबद्ध तरीके से ग्राहक को भेजा। इसके बाद दबिश देकर एक मकान से 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी जिला अस्पताल में एड्स प्रोग्राम संबंधी एनजीओ से जुड़ी है। सेक्स रैकेट चलाने के लिए उसने छिंदवाड़ा और भोपाल से महिलाओं को बुला रखा था।
सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे के मुताबिक, मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त किए हैं। मुख्य आरोपी शहर के पंधाना रोड स्थित छोटी नदी क्षेत्र की रहने वाली है, जिसने आनंद नगर इलाके के शकुन नगर में किराए मकान ले रखा था। उसी मकान में खंडवा की एक अन्य तथा छिंदवाड़ा और भोपाल की रहने वाली दो सेक्स वर्कर को ठहरा रखा था। वह जिस मकान में रहती थी, वहां पहले भी संदिग्ध गतिविधियां होना पाई गई थी।
मोबाइल फोन से कस्टमर को भरोसे में लेती थी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिलाओं के पास मोबाइल फोन में कई लोगों के नंबर्स हैं, यह ज्यादातर कस्टमर्स के हैं। अपने संपर्क के जरिए यऐ ग्राहकों को बुलाती थीं। खास बात यह है कि आरोपी ग्राहक की तस्दीक के बाद ही उन पर भरोसा करती और खुद का पता देकर घर बुलाती थी। पॉश एरिया में इनके रहन-सहन को लेकर लोगों को शक हुआ। जिस मकान में रहती है, वहां पूर्व में भी अनैतिक गतिविधियों के संबंध में दबिश देकर कार्रवाई हो चुकी है।
आरोपी महिलाओं के फेस कवर कर थाने लाए
शकुन नगर में दबिश देने पहुंची पुलिस के सामने सेक्स वर्कर महिलाओं ने कई देर तक ड्रामा किया। पुलिस के वाहनों को देखकर रहवासी इकट्ठा हो गए। इसके बाद उनके फेस कवर करवाए गए। महिलाओं के साथ मासूम बच्चे भी थे। पुलिस ने रहवासियों को वीडियो बनाने से भी रोका।