जयपुर में डकैती डाल कर इंदौर भागे बदमाश को कोटखावदा थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। वह पिछले डेढ़ साल से फरारी काट रहा था। गिरफ्तार मास्टर माइंड ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर किडनैप कर लूट की वारदात की थी। कोटखावदा थाना पुलिस मामले में पूर्व में उसकी गैंग के चार बदमाशों को अरेस्ट कर जेसी भेज चुकी है।
डीसीपी (साउथ) राजर्षि राज ने बताया- डकैती के मामले में वांटेड बदमाश दिलराज मीना उर्फ डीके (22) निवासी लालसोट दौसा को बापर्दा अरेस्ट किया है। वह पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था। अप्रैल-2024 में कोटखावदा निवासी मनीष चौधरी (30) के साथ वारदात हुई थी।
मारपीट कर किडनैप किया था
मनीष एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। चार अप्रैल को मनीष अपने घर लौट रहा था। इस दौरान बोलेरो गाड़ी में आए पांच बदमाशों ने मारपीट कर उसका किडनैप कर लिया। किडनैप कर सुनसान जगह ले जाकर मनीष के साथ मारपीट की। उसके बैंक अकाउंट से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने के साथ मोबाइल लूट लिया। चाकसू बाइपास पर चलती बोलेरो से फेंककर बदमाश फरार हो गए।
19 महीने से वांटेड बदमाश की तलाश कर रही थी पुलिस
पुलिस ने मामले में बदमाश राजू मीना, लड्डूराम मीना, महेश और दिलखुश मीना को अरेस्ट किया। पुलिस ने वारदात में यूज बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया। गैंग के बदमाशों के पकड़े जाने का पता चलने पर मास्टर माइंड मनीष चौधरी फरार हो गया। पुलिस पिछले 19 महीने से वांटेड बदमाश की तलाश कर रही थी। एसीपी (चाकसू) भवानी सिंह के नेतृत्व में वांटेड बदमाश के लिए टीमें लगाई गई। पुलिस को मध्य प्रदेश के इंदौर में फरारी काटने का पता चला। पुलिस टीम ने दबिश देकर वांटेड डकैत मनीष चौधरी को धर-दबोचा।




