Wednesday, September 17, 2025
25.1 C
Bhopal

भोपाल में नाबालिग से रेप मामले में गिरफ्तार वकील यावर खान लगातार विवादों में घिरा रहा है

भोपाल में नाबालिग से रेप मामले में गिरफ्तार वकील यावर खान लगातार विवादों में घिरा रहा है। ईदगाह हिल्स में पड़ोस में रहने वाली महिला ने भी उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की थी। हालांकि शाहजहांनाबाद पुलिस ने जांच के बाद शिकायत की नस्ती बना दी थी।

वहीं, यावर खान और उसके करीबी केके तिवारी के खिलाफ कमला नगर थाने में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर 3900 वर्ग फीट के मकान को बेचने की कोशिश करने की जांच लंबित है।

मकान के असल मालिक सुरेश अग्रवाल ने इसकी शिकायत की थी। अग्रवाल का आरोप है कि आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर बनकर उनसे मिले थे। मकान की जानकारी लेने के बाद फर्जी दस्तावेज तैयार करने के बाद इसे बेचने की तैयारी कर रहे थे।

जिसकी सूचना मिलने के बाद मैने कार्रवाई के लिए एडवोकेट यावर खान सहित केके तिवारी व अन्य तीन के खिलाफ शिकायती आवेदन थाना कमला नगर में दिया है। पुलिस आश्वस्त किया है कि जांच के बाद जल्द FIR दर्ज की जाएगी।

यावर के खिलाफ धाराओं में होगा इजाफा

नाबालिग का अपहरण कर रेप करने के आरोप में जेल में बंद वकील यावर खान को अब एक और गंभीर संगठित अपराध के मामले में आरोपी बनाया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि जनवरी 2025 में दर्ज संगठित अपराध की एफआईआर में यावर की भूमिका सामने आई है। इसकी जांच जारी है।

रेप पीड़ित नाबालिग को बेच दिया गया था 20 जनवरी 2023 को एक नाबालिग लापता हुई थी। 23 जनवरी 2025 को उसे अशोक नगर के ईशागढ़ से बरामद किया था। पीड़िता के माता-पिता का निधन हो चुका था। कोर्ट में दिए बयान में उसने बताया कि उसे बेचा गया और देह व्यापार के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद पुलिस ने 31 जनवरी 2025 को 31 लोगों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं में FIR दर्ज की।

आरोप है कि गिरोह नाबालिगों को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाता और सेक्स रैकेट चलाता था। इसमें आशुतोष बाजपेयी, महक यादव, मिथलेश पुरैना, निधि ठाकुर अग्रवाल, शशांक पोद्दार, डिंपी खान, मकबूल अली, अर्जुन पटेल, निशांत मोहाले, मो. नवेद, अंजलि मोहाले, सलमान कुरैशी, महेश धाकड़, कृष्णा धाकड़, शोभा विश्वकर्मा, रितुल कुमार पांडेय, कुलदीप उर्फ कुनाल, योगेश कुमार कुशराम, सुरेंद्र उर्फ सागर चौहान, इंद्र बहादुर सिंह, मोहित, पूजा उर्फ जोया, नितिन पाल, लक्की, देवांश और राज सोलंकी शामिल हैं।

पुलिस का दावा है कि यह संगठित अपराध का गंभीर प्रकरण है और सेक्स रैकेट का बड़ा गिरोह सक्रिय है। जांच में यावर खान की भूमिका भी सामने आ रही है। अशोका गार्डन पुलिस ने भी इसी नाबालिग के कोर्ट बयान के आधार पर 26 लोगों के खिलाफ संगठित अपराध का केस दर्ज किया है।

Hot this week

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

Topics

17 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर मध्य...

भोपाल में डंपर और यात्री बस की टक्कर

भोपाल के खजूरी सड़क थाना इलाके में 11 मील...

हेड कांस्टेबल ने की युवक से मारपीट

इंदौर के बड़ा गणपति पर एक हेड कांस्टेबल का...

आरजीपीवी में फिर मारपीट, वीडियो आया सामने

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में दो दिन के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img