इंदौर के भंवरकुआ इलाके में शनिवार को एक लिफ्ट मैकेनिक की हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लिफ्ट लगाने के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। घायल कर्मचारी को उसके साथ काम करने वाले साथी ने कंपनी की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, मृतक कृष्णपाल (22) पुत्र मोतीलाल पाल नंदबाग कॉलोनी का निवासी था। वह एक निजी कंपनी में लिफ्ट मैकेनिक के तौर पर काम करता था। शनिवार को पालदा इलाके में तीन मंजिला इमारत में लिफ्ट लगाने गया था। लिफ्ट का गियर बॉक्स सेट करते समय मशीन गिरने से उसे गंभीर चोट लगी। चोट लगने के कारण प्राइवेट पार्ट से काफी रक्तस्राव हुआ।
साथी ने तुरंत कंपनी को सूचना दी और कृष्णपाल को अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कृष्णपाल मूल रूप से बिहार के कोटरा का रहने वाला था और इंदौर में एक दोस्त के साथ किराए के घर में रहता था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उनके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी थी। परिवार में चाचा और दादा गांव में रहते हैं।
पुलिस ने हादसे को लापरवाही का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है।




