इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार सूरज रजक और उनके दो सुरक्षा गार्ड के खिलाफ फायरिंग और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि मामूली विवाद के बाद सूरज रजक ने दो युवकों से पहले गाली-गलौज की, फिर मारपीट कर फायर कर दिया। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।
कनाडिया पुलिस के मुताबिक, शिकायत अर्पित सिंह गुर्जर और उसके दोस्त ने की। दोनों रात करीब 12:45 बजे बाइक से बिचोली मर्दाना अंडरब्रिज के पास से गुजर रहे थे। तभी एक काली कार उनकी बाइक के सामने अचानक आकर रुकी। आरोप है कि कार में बैठे सूरज रजक ने पहले अपशब्द कहे और फिर गाड़ी से उतरकर विवाद शुरू कर दिया।
कुछ देर बाद एक काली रंग की रेंज रोवर कार और आई, जिसमें से दो अन्य लोग उतरे। इनमें से एक ने कार से डंडा निकाला और अर्पित व उसके दोस्त के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इसके बाद सूरज ने अपने साथी को पिस्टल लाने को कहा। डर के मारे दोनों युवक भागने लगे, तभी पीछे से एक फायर कर दिया गया।
युवकों ने पुलिस को बताया कि जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि आगे से उलझे तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
सूरज फरियादी पर लगाया आरोप
दूसरी ओर, सूरज रजक ने बताया कि वह एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी 10–12 युवकों ने उनकी कार के आगे बाइक लगाकर विवाद किया। उन्होंने बताया कि उनके सुरक्षाकर्मी बीच में आए, तब युवक मौके से भाग गए। सूरज का दावा है कि उन्होंने खुद स्थानीय थाने में सूचना दी थी।
पहले भी विवादों में रहा है नाम
बता दें कि सूरज रजक का नाम पहले भी सिडीकेंट गैंगवार जैसे गंभीर मामलों में सामने आ चुका है। वह शहर के प्रभावशाली शराब ठेकेदारों में से एक हैं और विधायक रमेश मेंदोला के करीबी माने जाते हैं। सूरज की हीरानगर और विजय नगर क्षेत्रों में शराब की दुकानें हैं।
पुलिस ने दर्ज की FIR
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि विवाद के दौरान सूरज और उनके साथियों ने ही दोनों युवकों के साथ मारपीट की। फिलहाल, सूरज रजक फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
कनाडिया थाना पुलिस ने अर्पित सिंह की शिकायत पर मारपीट, जान से मारने की धमकी और फायरिंग की धाराओं में सूरज रजक और उनके दो साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल की जांच की जा रही है।




