भोपाल में लिव इन पार्टनर ने किया रेप:14 साल तक रिलेशन में रहा आरोपी; दूसरी लड़की से शादी की तैयारी में था
भोपाल में 43 साल की महिला ने लिव इन पार्टनर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। कॉलेज के दिनों में साथ पढ़ने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर उसे साथ रख लिया था। 14 साल तक रिलेशन में रहने के बाद आरोपी ने अब शादी करने से इनकार कर दिया हैं।
पिछले दिनों आरोपी ने युवती को धोखा देते हुए किसी दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी कर ली। जब यह बात महिला को पता चली तो उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस ने बताया कि 43 वर्षीय महिला मूलत: होशंगाबाद जिले के पिपरिया की रहने वाली है, 18 साल पहले वर्ष 2006 में वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने भोपाल आई थी, यहां उसने एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया था। पढ़ाई के दौरान सहपाठी तेजनारायण शर्मा नाम के छात्र से प्रेम-प्रसंग हो गया था। आरोपी शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ लिव-इन में रहने लगा।
पुणे, बेंगलूरु व हैदराबाद में भी बनाए संबंध
पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों नौकरी करने के लिए पुणे, बेंगलूरु व हैदराबाद में गए। यहां पर वे लिव इन रिलेशनशिप में ही रहे। शादी का झांसा देकर तेजनारायण युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों युवती को पता चला कि तेजनारायण किसी दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा है।
झारखंड का रहने वाला है आरोपी
शादी की तैयारी की बात पता चलते ही महिला ने तेजनारायण पर शादी करने का दबाव डाला तो उसने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद युवती ने भोपाल आकर महिला थाने में मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी तेजनारायण झारखंड का रहने वाला है।