माँ कंकाली मंदिर प्रांगण से लिया गौसेवा का नवसंकल्प
सर्दी और दुर्घटना से बचाव के लिए रेडियम लगाकर कंबल ओढाये
भोपाल। माँ कंकाली के दर्शनों के बाद कांग्रेस महासचिव और पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा के नेतृत्व में गौसेवकों ने गाय को कंबल बांधकर उनके सींगों पर रेडियम लगाया। इस अवसर पर उपस्थित रहे भागवत कथा वाचक प्रदीप कृष्ण शास्त्री एवं पंडित रवि पटेरिया ने इस प्रकल्प को वर्तमान समय में गौसेवा का शिखर प्रतिमान बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि गौसेवा किसी भी माध्यम से की जाए निश्चित फलदायी होती है। मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य और प्रदेश कांग्रेस महासचिव विष्णु विश्वकर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गौशालाओं का निर्माण कराकर और गौसेवा की राशि बढ़ाकर पुनीत कार्य किया था। भीषण सर्दी और रोड़ों पर होने वाली दुर्घटनाओं से आमजनों व गौवंश को सुरक्षित रखने का ये अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों के गौभक्तों का सहयोग निरंतर मिल रहा है, और गौसेवकों की सक्रिय भूमिका ही इस अभियान को आगे बढ़ाएगी। इस अवसर पर मानस मर्मज्ञ प्रदीप शास्त्री, अचल ठाकुर, राहुल मालवीय, रवि पटेरिया, विनय मालवीय, शेरसिंह यादव, विष्णु गुर्जर, शमशेर ठाकुर, सरपंच अंतर लोधी, दीपक बैरागी, ब्रजेश राजपूत, जितेंद्र मालवीय, युवराज सिंह मीणा, गीता प्रसाद, बनवारी विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, राजाराम विश्वकर्मा, रामकुमार विश्वकर्मा, सहित कई गौसेवक उपस्थित रहे।